छात्रसंघ चुनाव की मांग को लेकर भूख हड़ताल पर बैठे छात्र

छात्रों ने एक होकर ठाना है, अब दिन हो या रात ,भूके पेट ही बिताना है ।

अरोप है कि ,कॉलेज प्रशासन के लोग छात्रों को भी भड़कते हैं अपने निजी फायदे के लिए ,पुलिस प्रशासन की देते हैं धमकी – विकास उपाध्याय , कपिल देव, गुलशन मौर्य ,विकास मिश्रा , गर्वित पाल

चंदौसी- अनिश्चित कालीन भुखड़ताल पर बैठे छात्र एसएम कॉलेज में छात्र संघ चुनाव की मांग को लेकर छात्रों ने महाविद्यालय के गेट पर भूख हड़ताल शुरू कर दी है। छात्र अपनी बात पर अड़े हैं। ये देख कॉलेज प्रशासन पहुंचा व पुलिस ने छात्रों से आंदोलन स्थगित करने की बात कही तो छात्रों व
कॉलेज प्रशासन के बीच नोकझोंक होने लगी। इसके बाद भी छात्रों ने ठाना है दिन रात यहीं बिताना हैं
छात्र संघ चुनाव की मांग ने फिर एक बार पकड़ा जोर, चंदौसी के एसएम कॉलेज में अनिश्चित कालीन भुखड़ताल पर बैठे छात्रों ने जब अनशन की शुरुआत की तो कॉलेज प्रशासन के कुछ शिक्षकों ने आकर छात्रों के साथ अभद्रता करते हुए उन्हें अनशन से उठने का प्रयास किया,
अभद्रता करने वाले शिक्षकों में, नीरज मालिक, ए पी सिंह, सूरज, सचिन पटेल आदि शिक्षक होंगे, यह बताया है छात्रों ने , हम से अभद्रता की कॉलेज प्रशासन ने हम छात्रों ने प्रति उत्तर देते हुए कहा सर आप हमे यहां से नहीं उठा सकते ये हमारा अधिकार है ,संविधान से चलता है हमारा भारत भारतीय संविधान अनुच्छेद 14 (2) में हमे यहां अधिकार दिया गया है और हमारे अधिकार का हनन नहीं कर सकते छात्रों ने कहा हम यहां शांतिपूर्ण तरीके से भूखहड़ताल पर बैठे है । अपने छात्र छात्राओं की हक की मांग कर रहे हैं । बताया गया कि कॉलेज प्रशासन हठधर्मी वाला रवैया अपना रही है और छात्रों को धमकाया जा रहा है कि तुम यहां से नहीं उठे तो तुम्हारे खिलाफ कार्यवाही होगी । लेकिन छात्र अपनी जिद पर अड़े रहेगें , महाविद्यालय के छात्र पिछले काफी समय से छात्रसंघ चुनाव की मांग करते आ रहे हैं। पूर्व में भी छात्रों ने महाविद्यालय के प्राचार्य व उप जिलाधिकारी चन्दौसी को चुनाव कराने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपे थे लेकिन छात्र संघ चुनाव का ऐलान नहीं किया गया तो छात्रों में रोष व्याप्त होगा। अब तो छात्र संघ चुनाव की मांग को लेकर भूख हड़ताल पर बैठ गए। छात्रों का कहना है कि जब तक कॉलेज प्रशासन छात्र संघ चुनाव की घोषणा नहीं करेगा उनका आंदोलन जारी रहेगा।

स्वतंत्र पत्रकार मनीष शर्मा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *