हरिद्वार/रुड़की- छात्रवृति घोटाले में एसआईटी की टीम ने फोनिक्स ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूशन के मालिक और पूर्व भाजपा विधायक के भतीजे चैरव जैन को गिरफ्तार किया है। इससे पूर्व कांग्रेस से मंगलौर विधायक काजी निजामुद्दीन के भाई समेत अन्य लोगों की गिरफ्तारी एसआईटी कर चुकी है।
आज एसआईटी द्वारा गिरफ्तार किए गए चैरव पर समाज कल्याण विभाग की मदद से सरकार से मिलने वाली पच्चीस करोड़ 58 लाख 43000 ढाई सौ रु की छात्रवृत्ति में से करीब 30 फ़ीसदी की धोखाधड़ी का आरोप है। जांच में सामने आया है कि चैरव ने फर्जी तरीके से छात्रवृत्ति हासिल कर सरकार और समाज कल्याण विभाग की आंख में धूल झोंकी है। की थी इससे पूर्व एसआईटी की टीम पांच शैक्षिक सांसदों के मालिकों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।जिसमें मंगलौर विधायक का भाई भी शामिल है। आज एसआईटी की टीम ने रुड़की फोनिक्स ग्रुप के मालिक और पूर्व भाजपा विधायक सुरेश चंद जैन के भतीजे चैरव जैन को गिरफ्तार कर लिया है आरोपी चैरव जैन ने साल 2012- 13 से साल 2016- 17 तक यह छात्रवृत्ति हासिल की थी। अभी एसआईटी की करीब 800 करोड़ के छात्रवृत्ति घोटाले में कई बड़े मगरमच्छों पर नजर है। एसआईटी चीफ आईपीएस मंजूनाथ टीसी ने बताया कि किसी दोषी को बख्शा नही जाएगा।
– रूडकी से इरफान अहमद की रिपोर्ट