छात्र ही देश का भविष्य होते है- सांसद नीरज मौर्य

फरीदपुर, बरेली। श्री रामस्वरूप इंटर कालेज परातासपुर मे वार्षिकोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा बहुत ही मनमोहक कार्यक्रमों की प्रस्तुति की गई। जिसमें गणपति वन्दना, सरस्वती वन्दना अतिथि स्वागत गीत, देशभक्ति गीत, राजस्थानी संस्कृति, शिव ताडव, हरियाणवी संस्कृति, परियों की शहजादी, राधाकृष्ण रासलीला, नशा विरोधी एक्ट, पंजाबी संस्कृति, कब्बाली, सोशल मीडिया एक्ट, कामेडी एक्ट, सोलो डॉस, किड्स एक्ट की शानदार प्रस्तुति की गई। मुख्य अतिथि आंवला सांसद नीरज मौर्य ने कहा कि छात्र ही देश का भविष्य होते हैं। इस तरह के कार्यक्रमों से छात्र-छात्राओं का मनोबल बढता है। पूर्व विधायक विजयपाल सिंह ने कहा कि आज के बच्चे ही कल के कर्णधार होगें। इनकी प्रतिभाएं मंच के कार्यक्रमों द्वारा ही निखरती हैं। सपा के प्रदेश सचिव शुभलेश यादव ने छात्रों को शिक्षा के महत्व, अनुशासन एंव नैतिक मूल्यों पर प्रेरणादायक विचार व्यक्त किये। कार्यक्रम मे पूर्व जिला पंचायत सदस्य महेश्वरी देवी, जिला पंचायत सदस्य शिल्पी देवी, विद्यालय प्रबन्धक सुधीर यादव एवं शिक्षक उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत मे विद्यालय के प्रधानाचार्य अरूण कुमार सिंह ने सभी का धन्यवाद किया।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *