शाहजहांपुर -शाहजहांपुर में छात्र नेता की गुंडई का वीडियो वायरल हो रहा है जहां छात्र नेता एक कॉलेज की पढ़ने वाली छात्रा से न केवल छेड़छाड़ के लिए छात्रा से अफसोस जाहिर कर रहा है बल्कि गुंडई दिखाते हुए उसे कॉलेज में न पढ़ने की धमकी भी दे रहा है। इस गुंडई का वीडियो वायरल हुआ है।
मामला थाना सदर बाजार के जीएफ कॉलेज का है जहां जीएफ कॉलेज की छात्रा जब कॉलेज जा रही थी तभी छात्र नेता ने अपने साथियों के साथ छात्रा को छेड़ की। इस बात को लेकर जब वह टीचरों के सामने छात्रा ने छात्र नेता की शिकायत की तो छात्र नेता छात्रा से छेड़छाड़ की वारदात को इंकार करने लगा यही नही टीचरो के सामने ही छात्रा को कॉलेज में न पढ़ने की धमकी देने लगा है। इस बात को लेकर छात्र नेता और छात्रा के बीच जमकर नोकझोंक हुई हैरानी की बात टीचरों के सामने इस नेता छात्रा से गुंडई दिखाता रहा और टीचर छात्र नेता की गुंडई देखते रहे। इस गुंडई का वीडियो अब वायरल हो रहा है। वही जीएफ कॉलेज प्रशासन ने चार छात्रों के खिलाफ केस दर्ज कराया है।
– अंकित कुमार शर्मा