छात्र को बेरहमी से पीटने वाली शिक्षिका निलंबित

बरेली। जनपद के विकास खंड भदपुरा क्षेत्र मे अनुसूचित जाति के छात्र की बेरहमी से पिटाई के मामले मे शिक्षिका को निलंबित कर दिया गया है। वही पिटाई के बाद दहशत के चलते दूसरे दिन भी छात्र विद्यालय नही पहुंचा। परिजनों का कहना है कि वह रात भर दर्द से कराहता रहा। विकास खंड भदपुरा के प्राथमिक विद्यालय बिहारीपुर अब्दुल रहमान मे गांव के ही एक व्यक्ति का पुत्र चौथी कक्षा का छात्र है। आरोप है कि 20 जुलाई को सहायक अध्यापक रचनी गंगवार ने विद्यार्थी की बुरी तरह से पिटाई की थी। परिजनों ने मामले में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उनका आरोप है कि शिक्षिका ने कई घंटे उनके बेटे को कमरे में बंद रखा। पिटाई से वह दहशत में है। घर में पूरी रात वह दर्द से कराहता रहा। मामला सुर्खियां बनने के बाद बेसिक शिक्षा अधिकारी संजय सिंह ने शिक्षिका को निलंबित कर दिया है। मामले की जांच खंड शिक्षा अधिकारी शेरगढ़ को दी गई है। वही शिक्षिका को ब्लॉक संसाधन केंद्र (बीआरसी) नवाबगंज से संबद्ध कर दिया है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *