शाहजहांपुर- शाहजहांपुर में बुधवार को बड़ा ही शर्मनाक और चौकाने वाला मामल खुल कर सामने आया है । कुछ दिनों पहले एक सात साल के छात्र को स्कूल शिक्षक द्वारा बड़ी बेरहमी से मारा पीटा गया था और छात्र की बांयी आँख में पेन की नोक भी लग गई थी । जिसके बाद स्कूल प्रबन्धक द्वारा अपने खर्च पर बच्चे का इलाज करवाने के कारण परिजन इतने दिनों तक चुप रहे, लेकिन बात उस समय बिगड़ गई जब डॉक्टरों ने बच्चे की आँख निकाले जाने की बात कही और स्कूल प्रशासन ने भी इलाज करवाने से मना कर दिया । परिजनों ने इस सम्बन्ध में आरोपी शिक्षक के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाने तथा बच्चे का उपचार करवाने के लिए डीएम को प्रर्थना पत्र दिया है।
रोजा थाना क्षेत्र के गांव रहीमपुर निवासी रामसिंह ने बताया की उनका बेटा लवकुश (7) गांव के उर्मिला देवी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में केजी में पड़ता है । पिछले महीने की 25 तारीख को स्कूल के शिक्षक उमेश यादव ने पढ़ाते समय लवकुश को बुरी तरह से मारा पीटा और उसकी बायीं आँख में पेन मार दिया । जिसके कारण बच्चे की आँख गम्भीर रूप से जख्मी हो गई । उन्हीने ने जब इस सम्बन्ध में स्कूल प्रशासन से बात की, तो स्कूल प्रबन्धक ने बच्चे का इलाज करवाने का आश्वाशन दिया और शहर के कई प्राइवेट अस्पतालों के आलावा सीतापुर आँख के अस्पताल में दिखाया । जहां से उसकी हालत को देखते हुए लखनऊ मेडिकल कालेज के लिए रेफर कर दिया । जहां पर डॉक्टरों ने चेकअप करने के बाद आँख खराब हो जाने के कारण आँख को निकालने की बात कही । वहीं, आरोपी शिक्षक, स्कूल प्रबन्धक आदी द्वारा बच्चे का इलाज करवाने से मना कर दिया और बच्चे को छोड़ कर बापस चले आये । परिजनों का कहना है की स्कूल प्रशासन की लापरवाही तथा आरोपी शिक्षक की बजह से उनके बच्चे की आँख की रोशनी चली गई और आँख खराब हो गई है।वहीं स्कूल प्रबन्धक के बेटे योगेश का कहना है की पूरा मामल झूठा है स्कूल में इस प्रकार की कोई घटना घटित नही हुई है । उन लोगो को चुनावी रंजिश के कारण बदनाम किया जा रहा है ।
अपर पुलिस अधीक्षक नगर दिनेश त्रिपाठी ने बताया की, मामला संज्ञान में आया है, परिजन जैसे ही तहरीर देते है एफआईआर दर्ज करते हुए क़ानूनी कार्यवाही की जायेगी।
– शाहजहांपुर से अंकित कुमार शर्मा की रिपोर्ट