बरेली। बुधवार को भोजीपुरा, शेरगढ़, क्यारा, मीरगंज, फतेहगंज पश्चिमी और रामनगर ब्लॉक सभागार में स्वावलंबन मेले का आयोजन किया गया। मेले में पात्रों को कन्या सुमंगला, विधवा पेंशन, बेटी बचाओ बेटी पढाओ, बाल सेवा योजना समेत महिला कल्याण विभाग की दूसरी योजनाओं का लाभ दिया गया। महिला कल्याण विभाग की टीम ने कैंप में सरकारी योजनाओं के पात्र व्यक्तियों से मौके पर ही आवेदन कराए। इन्हें ऑनलाइन अपलोड भी किया। मेले में महिलाओं को सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी भी दी गई। जिसमे सुश्री सोनम शर्मा व दिनेश सिंह ने ब्लॉक क्यारा मे कैम्प का आयोजन किया गया। ब्लॉक क्यारा मे विधान परिषद सदस्य कुंवर महाराज सिंह, विधायक बिथरी चैनपुर राघवेन्द्र सिंह शर्मा, ब्लॉक प्रमुख क्यारा रजनी चौहान, विशिष्ट अतिथि अरविन्द चौहान, खण्ड विकास अधिकारी क्यारा प्रमोद मिश्रा ने प्रतिभाग किया। सुश्री संध्या जायसवाल ने ब्लॉक मीरगंज में कैम्प का आयोजन किया। जिसमे खण्ड विकास अधिकारी मीरगंज ओम प्रकाश प्रजापती, ब्लॉक शेरगढ़ संजय गुप्ता ने प्रतिभाग किया। ब्लॉक फतेहगंज पश्चिमी मे सुमन गंगवार ने कैम्प का आयोजन किया। जिसमें खण्ड विकास अधिकारी फतेहगंज पश्चिमी गिरिश पंत, बाल विकास परियोजना अधिकारी इन्द्रा परमाल ने प्रतिभाग किया। ब्लॉक रामनगर मे अनिल कुमार ने कैम्प का आयोजन किया। जिसमें खण्ड विकास अधिकारी रामनगर आशीष पाल एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी की अध्यक्षता में कैम्प आयोजित किए गए। स्वावलम्बन कैंप में महिला कल्याण विभाग की टीम ने उप्र मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना में लाभार्थियों को (रू0 4000 प्रति माह), मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना (सामान्य) योजना के अंतर्गत लाभार्थियों को (रू0 2500 प्रतिमाह), दिया जाएगा, पति की मृत्युपरान्त निराश्रित महिला पेंशन योजना से 500 रू0 प्रतिमाह की दर से 1500 रू0 तिमाही एवं कन्या सुमंगला योजना मे 6 श्रेणियों में 15 हजार से लाभ प्रदान किया जाता है एवं योजनाओं से सम्बन्धित आवेदन पत्र भी भरवाये गये।।
बरेली से कपिल यादव