बिहार- सारण (छपरा) जिले के नयागांव स्थानीय थाना क्षेत्र के पूरे इलाके में धूलभरी भीषण आंधी के साथ तेज बारिस से भारी क्षति हुई है।आंधी आने के साथ ही पूरे इलाके की बिजली गुल हो गई , कई जगहों पर बिजली के तार टूट गया।राजापुर में तेज हवा के कारण खड़ा किया गया सामियाना की धज्जियां उड़ गई,कस्तूरीचक गांव के पास एक पेड़ के डाल टूटकर एक दुकान के उपर गिरने से क्षतिग्रस्त हो गया,नयागांव थाना चौक पर शिवजी चाय दुकान एवं एक फर्नीचर दुकान के करकट तेज आँधी ने उड़ा ले गया,नयागांव मस्जिद के पास साक्षी कम्प्यूटर, प्रिंस किराना दुकान तथा सुल्तान शु हाउस के दुकान पर का करकट पूरी तरह से क्षति ग्रस्त हो गया।वही गोपालपुर महदलीचक में छपरा पटना मुख्यमार्ग पर तेज हवा के चलते एक आंवला का पेड़ बीच सड़क पर गिर जाने से आवागमन बाधित हो गया हालांकि उसी समय रात्रि में ही ग्रामीणों और ट्रक चालकों के तत्परता से पेड़ को काटकर सड़क से हटाया गया और आवागमन शुरू कराया गया।कई दिनों से चला आ रहा उमस और गर्मी भरा मौसम आंधी पानी से कुछ सुहाना जरूर हो गया।
– नसीम रब्बानी, पटना बिहार