ग़ाज़ियाबाद- कलेक्ट्रेट सभागार में आगामी छठ पूजा को सफलता पूर्वक सम्पन्न कराने को लेकर विदेश राज्यमंत्री जनरल वीके सिंह ने विभागों को दिशा निर्देश दिए।
जनरल ने मुख्य अभियन्ता सिंचाई विभाग से कहा कि दीपावली से पूर्व ही हिंडन नदी में जल आपूर्ति कर दी जाए।
मुख्य अभियन्ता विद्युत विभाग से कहा कि छठ पूजा के दौरान बिजली आपूर्ति सुचारू रहनी चाहिए और यदि कोई तकनीकी खराबी आती है तो उसे तुरन्त दुरुस्त किया जाना चाहिए।
नगर निगम द्वारा सफाई व्यवस्था,मोबाइल टॉयलेट,प्रकाश व्यवस्था,पानी के टैंकर और क्षतिग्रस्त तालाबों की मरम्मत की जाए।
हिंडन नदी पर महिलाओं के लिए चेंजिंग रूम की व्यवस्था हो।
स्वास्थ्य विभाग एम्बुलेंस,आवश्यक दवाओं और चिकित्सा स्टाफ के साथ हिंडन नदी पर मौज़ूद रहे।
उन्होंने कहा कि सुरक्षा व्यवस्था,यातायात व्यवस्था,प्रकाश व्यवस्था,अग्नि सुरक्षा और गोताखोरों का भी बन्दोबस्त होना चाहिए।
विदेश राज्य मंत्री ने कहा कि छठ पूजा से पूर्व मैं स्वयं सम्बंधित विभाग के अधिकारीयों के साथ छठ पर्व स्थलों का निरीक्षण करूँगा।
बैठक में जिलाधिकारी रितु माहेश्वरी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक वैभव कृष्ण के अलावा सम्बंधित विभागों के अधिकारी/कर्मचारी मौज़ूद रहे।
छठ पूजा को लेकर जनरल ने दिए सम्बंधित विभागों को निर्देश
