कैंट, बरेली। चौबारी मेला और रामगंगा तट पर पहुंचने वाले मार्ग लगी स्ट्रीट लाइटों को जलाने के प्रति किसी का ध्यान नही है। इससे यहां दुर्घटना की संभावना बनी है। यह हाल कही दूर नही लालफाटक ओवरब्रिज का है। ओवरब्रिज पर लाइटें लगी तो है लेकिन एक भी लाइट जल नही रही है। रामगंगा चौबारी तक जाने के लिए यही मुख्य मार्ग भी है। लालफाटक फ्लाई ओवर की स्ट्रीट लाइटें करीब एक सप्ताह से बंद पड़ी है। रात को आने जाने वाले राहगीरों को परेशानी हो रही है। लाइटें न जलने से फ्लाई ओवर के नीचे बने रेलवे अंडरपास में अंधेरा पसरा है। जिसकी वजह से साईकिल सवार व पैदल राहगीरों को ज्यादा दिक्कत हो रही है। अंधेरा होने की बजह से अंडरपास से गुजरने को महिलाएं और अन्य लोग कतराते हैं। क्षेत्र के समाजसेवी नंदू सिंह, हरीश रावत, डॉ विवेक कुमार, अशोक यादव, रवि साहू, संजीव अग्निहोत्री समेत दर्जनों लोगों ने फ्लाईओवर की लाइटें बंद होने पर आक्रोश व्यक्त किया है। लाइटें बंद रहने पर अंधेरा होने से रामगंगा चौबारी मेले में आने वाले लाखों श्रद्वालुओं को भी परेशानी होगी।।
बरेली से कपिल यादव
