बरेली। गंगा समग्र ब्रज प्रांत की ओर से रविवार शाम रामगंगा के चौबारी घाट पर गंगा महाआरती का आयोजन हुआ। इस दौरान गंगा और उनकी सहायक नदियों को स्वच्छ रखने के लिए लोगों को सहयोग करने की शपथ दिलाई गई। प्रभागीय वन्य अधिकारी दीक्षा भंडारी ने कहा कि रामगंगा, गंगा की सहायक नदियों में से एक है। मां गंगा के बिना भारतीय सभ्यता अधूरी है। गंगा न केवल राष्ट्रीय नदी है, बल्कि यह हमारी सांस्कृतिक धरोहर भी है। गंगा के निर्मल प्रवाह ने भारत भूमि पर हर आयाम को जोड़कर रखा है। यह नदी न केवल हमें जल देती है, बल्कि पोषण एवं रोजगार का अवसर भी देती है। हम सभी को गंगा के प्रति अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करना चाहिए। महाआरती के बाद लोगों को प्रसाद का वितरण किया गया। डीएम रविंद्र कुमार, एसडीएम सदर प्रमोद कुमार, गंगा समिति के आशीष कुमार, जिला विकास अधिकारी दिनेश यादव, गंगा समग्र काशी प्रांत के राष्ट्रीय संगठन मंत्री रामाशीष मिश्रा, चिकित्साधिकारी डॉ रजनीकांत, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी इंद्रसेन सरोज, जिला परियोजन अधिकारी नमामि गंगे नागेंद्र कुमार निषाद, जिला समाज कल्याण अधिकारी सुधांशु शेखर, जिला कार्यक्रम अधिकारी मनोज कुमार, एडीओ पंचायत क्यारा संजीव कुमार पाराशरी, जय नारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य रविशरण सिंह चौहान, अपर नगर आयुक्त नगर निगम सुनील कुमार यादव, क्षेत्रीय वन्य अधिकारी वैभव चौधरी आदि मौजूद रहे। आयोजन में गंगा समग्र ब्रज प्रांत नाथनगरी, जिला गंगा समिति और प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड का सहयोग रहा।।
बरेली से कपिल यादव