बरेली। शहर के चौपुला चौराहा के पास पुलिस लाइन के दो सिपाही शराब के पैसों को लेकर आपस मे भिड़ गए। एक सिपाही ने पथराव कर दिया। दोनों के बीच जमकर मारपीट हुई। सिपाही रामू सिंह के गंभीर चोट आई। इस मामले में सिपाही रामू सिंह ने कोतवाली मे सिपाही अमित कुमार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया। हालांकि दोनों पक्षों में समझौते के प्रयास शाम तक हुए। पुलिस लाइन मे तैनात रामू सिंह ने कोतवाली पुलिस को बताया कि मंगलवार की रात करीब पौने नौ बजे वह बेटी की दवा लेने चौपुला की तरफ जा रहे थे तभी मोटर मैकेनिक ताहिर की दुकान के सामने रास्ते मे सिपाही अमित कुमार नशे की हालत मे मिल गया। बोले-कहा जहां रहे हो। जब उसने कहा बेटी की दवा लेने जा रहा हूं। तभी अमित कुमार शराब पीने के लिए रुपये मांगने लगा। मना करने पर गाली-गलौज कर हाथापाई की और पथराव कर दिया। एक ईट रामू सिंह के लगी। जिससे वह घायल हो गया। भीड़ जुटने पर अमित मौके से भाग गया। सूचना पर कोतवाली पुलिस पहुंची। रामू सिंह की तहरीर पर सिपाही अमित कुमार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। सिपाही अमित कुमार पहले भी तीन मामलों मे सस्पेंड किया जा चुका है। इंस्पेक्टर धर्मेंद्र सिंह का कहना है कि दो सिपाहियों का झगड़ा है। एक सिपाही को मारपीट मे चोट आई। आरोपी सिपाही अमित कुमार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है।।
बरेली से कपिल यादव