चौपाल लगा कर कराया समझौता सांस्कृतिक कार्यक्रम कराने की दी मौन स्वीकृति

वाराणसी। काशी विद्यापीठ विकास खण्ड के सरहरी ग्राम पंचायत लोहता के मनोरथपुर गांव में दो दिन पूर्व गांव के ही कुछ लोगो ने 73 एयर पोखरी की जमीन को हथियाने के लिए बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर की मूर्ति तथा मड़ई लगा कर कब्ज़ा कर लेने के मामले की प्रमुखता से जब खबर को प्रकाशित किया तो हरकत में आये प्रसाशनिक अमले ने एसडीएम सदर सुनील वर्मा तथा क्षेत्राधिकारी सदर अंकिता सिंह अपने लाव लश्कर के साथ शुक्रवार को दोपहर में मनोरथपुर दलित बस्ती में पहुँच कर दलितों के बीच चौपाल लगा कर पुरे प्रकरण को सुना। गांव के कैलाश प्रसाद व भगवानदास ने अधिकारी द्वय को बताया कि हम लोगो ने पिछले डेढ़ वर्षो से जनपद के सभी आला अधिकारियो को शिकायती पत्र द्वारा यह अवगत कराया था कि गांव के मध्य में आराजी नंबर 218 में 73 एयर पोखरी को गांव के ही कुछ लोगो ने पाट कर जमीन को हथियाने के लिए मड़ई लगाने के बाद अब अम्बेडकर जी की मूर्ति का सहारा ले रहे है इस तरह का कृत्य समाज में असमानता को जन्म देता है। जिसे रोका जाना जरुरी है।इसके बाद भी जब अधिकारियो ने कोई ठोस कार्यवाही नहीं की तो पुनः एसडीएम सदर व जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र दे कर गुहार लगाई कि तीन दिन पूर्व गांव के ही कुछ लोगो ने उक्त जमीन पर अम्बेडकरजी की मूर्ति रख कर मड़ई लगा लिए है और 14 अप्रैल को अम्बेडकर जयंती के अवसर पर उसी अतिक्रमण विवादित स्थल पर सांस्कृतिक कार्यक्रम कराने के फिराक में है इस लिए आयोजको व जमीन पर कब्ज़ा करने वालो के विरुद्ध क़ानूनी कार्यवाही करने की कृपा की जाये। फरीयादी की बात को सुनने के बाद एसडीएम सदर सुनील वर्मा तथा क्षेत्राधिकारी सदर अंकिता सिंह ने उपस्थित लोगो से कहा कि आप लोग गांव में शांति व्यवस्था तथा आपसी भाईचारे को बनाये रखे रही बात पोखरी पर हुए अतिक्रमण की तो यदि आप लोग कहेगे तो इस स्थान का सीमांकन करा कर पार्क आदि बनवा कर सुंदरी करण करा दिया जायेगा। फिल हाल दलित बस्ती के दोनों पक्षो से सुलह समझौता के कागजात पर शांति व्यवस्था व आपसी भाईचारा बनाये रखने के लिए दस्तखत करा कर सांस्कृतिक कार्यक्रम कराने की मौन स्वीकृति दी गयी।

रिपोर्ट महेश कुमार राय वाराणसी सिटी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *