सीतापुर – रामपुर मथुरा विकासखंड के ग्राम भिखारी पुरवा में चौपाल का आयोजन किया गया भाजपा विधायक ज्ञान तिवारी की मौजूदगी में हुई चौपाल में ग्रामीणों ने शौचालय, आवास ,राशन कार्ड ,बिजली,स्वास्थ्य सहित जनहित की अनेक समस्याओं को विधायक के समक्ष रखा ग्रामीणों ने विधायक को बताया की बांसुरा ग्राम सभा में बनाए जा रहे शौचालय मानक विहीन है यहां कर्मचारी व प्रधान ग्रामीणों के मानक विहीन शौचालय बना रहे है ग्रामीणों ने कहा लाभार्थियों को सरकारी योजनाओं की जानकारी भी नहीं दी जा रही है शौचालय निर्माण में पीली ईटो व बालू के सहारे किया जा रहा है इसकी शिकायत ब्लॉक कार्यालय पर करने के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं की गई ग्रामीणों ने कहा पंचायत मित्र राजकुमार मनमानी कर रहा है शौचालय हम लोग अपने आप बनवाना चाहते हैं लेकिन पंचायत मित्र, प्रधान ठेकेदारी प्रथा के आधार पर गुणवत्ताविहीन शौचालय बना रहे हैं इसके साथ ही ग्रामीणों ने प्रधानमंत्री आवास व खाद्य सुरक्षा कानून में भ्रष्टाचार के कई गंभीर आरोप लगाए । विधायक ज्ञान तिवारी ने इसे गंभीरता से लिया और खंड विकास अधिकारी हनुमान प्रसाद मिश्रा को बुलाकर कड़ी नाराजगी जताई उन्होंने कहा शौचालय केंद्र व प्रदेश सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता में है गुणवत्ताविहीन शौचालय गंभीर विषय है इसकी जांच कर पंचायत मित्र व अन्य दोषियों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई होनी चाहिए विधायक ने कहा जो लाभार्थी शौचालय स्वयं बनाना चाहते हैं उनके खाते में 12000 प्रति शौचालय देकर उनको शौचालय निर्माण के लिए प्रेरित किया जाए विधायक ने ग्रामीणों से कहा शौचालय की यह धनराशि प्रोत्साहन राशि के रूप में दी जा रही है आप लोग स्वच्छता अभियान को गतिशील करने के लिए प्रत्येक परिवार में गुणवत्तापरक शौचालय का निर्माण अवश्य कराएं उन्होंने वीडियो से कहा कि वह शौचालय प्रधानमंत्री आवास व राशन कार्ड के मामलों की जांच करें जो भी दोषी है उनके खिलाफ कार्रवाई करें और जरूरतमंद व वास्तविक लाभार्थियों को इन योजनाओं का लाभ मिले इस पर काम करें विधायक ने कहा वह इन सभी मामलों की शिकायत शासन स्तर पर भी करेंगे जिससे कि क्षेत्र के लोगों को शासन की योजनाओं का सही तरीके से लाभ मिल सके इस अवसर पर ग्रामीणों ने क्षेत्र में बिजली व स्वास्थ्य समस्याओं को भी विधायक के समक्ष रखा जिस पर विधायक ने सभी समस्याओं के समाधान की बात कही। इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि ओमप्रकाश मिश्रा ,लोकेश मिश्रा ,मंडल अध्यक्ष लक्ष्मी मौर्या, मनोज सिंह सहित क्षेत्र के कार्यकर्ता व ग्रामीण मौजूद रहे।
बॉक्स
बासुरा से भिखारीपुरवा ग्राम के बीच आधा सैकड़ा बिजली के खंभे महीनों से टूटे पड़े हुए है ग्रामीणों ने बताया यह खंभे कई माह पूर्व आई आंधी में टूट गए थे लेकिन बिजली विभाग में शिकायत के बाद भी न तो नए खंभे लगाए और नहीं टूटे पड़े बिजली के तारों को उठवाया इस कारण क्षेत्र के दर्जनों गांव में महीनों से बिजली नहीं आ रही है विधायक ज्ञान तिवारी ने इसे गंभीरता से लिया और मौके पर से ही अधिशासी अभियंता को फोन कर इस समस्या का तत्काल समाधान करने की बात कही विधायक ने कहा जो पोल टूटे हैं उनकी गुणवत्ता बहुत ही खराब है इसलिए सभी पोलो की गुणवत्ता की जांच होनी चाहिए कि एक साथ इतने पोल कैसे टूट गए विधायक ने कहा क्षेत्र की बिजली आपूर्ति तत्काल नए पोल व तार लगाकर शुरू की जाए।
2-सीतापुर ।विधायक ज्ञान तिवारी ने रविवार को रामपुर मथुरा क्षेत्र के बाढ़ प्रभावित इलाके का दौरा किया इस दौरान उन्होंने बाढ़ पीड़ितों की समस्याओं को सुना तथा 200 बाढ़ पीड़ित परिवारों को खाद्य सामग्री मुहैया कराई इस दौरान विधायक ज्ञान तिवारी ने कहा कि ग्राम भागवतपुरवा सहित बाढ़ प्रभावित गांवों के लोगों को सुरक्षित स्थान पर बसाने के लिए तहसील के अधिकारियों को कहा गया है कि वह भूमि चिन्हित कर पीड़ित परिवारों को सुरक्षित स्थान पर बसाने का कार्य करें इस दौरान बाढ़ पीड़ितों ने विधायक को बताया कि हम लोगों को शौचालय ,आवास सहित सुविधाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है विधायक ने कहा बाढ़ पीड़ितों को पेयजल, सोलर लाइट सुविधाएं मुहैया कराई जा रही हैं इसके साथ ही शौचालय व आवास सुविधाओं को लेकर अधिकारियों को तत्काल इंतजाम करने को कहा गया है विधायक ने कहा बाढ़ पीड़ितों की समस्या का समाधान योगी सरकार की पहली प्राथमिकता है इसको लेकर योजनाबद्ध तरीके से काम किया जा रहा है उन्होंने तहसील अधिकारियों से कहा कि सभी पीड़ितों को राहत सामग्री मिले उनको रहने का सुरक्षित स्थान मिले इसको लेकर योजना बनाकर काम किया जाए ।इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि ओम प्रकाश मिश्रा ,तहसीलदार खंड विकास अधिकारी ,थाना प्रभारी, लोकेश मिश्रा, लक्ष्मी मौर्य सहित क्षेत्र के कार्यकर्ता और प्रशासन के कर्मचारी मौजूद रहे ।
-रामकिशोर अवस्थी,सीतापुर
चौपाल में ग्रामीणों ने विधायक से की शौचालयों की गुणवत्ता को लेकर शिकायत
