लखनऊ – चौधरी अजित सिंह ने राजनीति से सन्यास ले लिया है अब सक्रिय राजनीति में नहीं दिखाई देंगे अजित सिंह ।
जानकारी के अनुसार चौधरी अजित सिंह अब कोई चुनाव नहीं लड़ेंगे।बता दें कि राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष हैं अजित सिंह। इसी के साथ केंद्र में दो बार मंत्री भी रह चुके हैं अजित सिंह।उन्होंने कहा कि 80 वर्ष का हो चुका हूं अब चुनाव नहीं लडूंगा।
अजित सिंह ने पार्टी बेटे जयंत सिंह को सौंप दी है हालांकि अभी
आरएलडी के अध्यक्ष बने रहेंगे अजित सिंह। बागपत की पिछली हार का आज भी उन्हें गम है। पिछले 35 साल से सक्रिय राजनीति में रहे है अजित सिंह।
1989 में मुख्यमंत्री बनते-बनते भी रह गए थे । आज राजनीति को अजित सिंह ने कह दिया बाय-बाय।