बरेली। शहर मे सड़को की मरम्मत का कार्य काफी समय से चल रहा है। पीएम हाउस बाली सड़क को पड़े हुए करीब दो महीने से उपर हो गया है लेकिन इस सड़क के डिपो की मरम्मत अभी भी सही से नही हो पाई है। कर्मचारी हर हफ्ते मे इन डिपों के ढक्कनों की मरम्मत करने का रोड के बीचों बीच वैरिकेड लगा देते है। जिससे रोड से निकलने वाले राहगीरों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। शहर मे कई रोड ऐसे है जिनके डिप अभी भी सही नही हो पाये हैं। कई डिप तो ऐसे भी हैं जिसके ढक्कन टूटे पड़े है और राहगीर उन डिपों से गिरकर चोटिलें हो रहे है लेकिन इस पर अधिकारियों को कोई भी गौर नही है। ऐसे में यहां कोई बड़ा हादसा हो सकता है। चौकी चौराहा से चौपुला को जाने वाली सड़क पर डिपो के ढक्कनों की मरम्मत चल रही है। इन डिपों को सही करने के बाद कर्मचारी रोड के बीच मे वैरिकेड लगाकर चले गए है। जिससे रोड से गुजरने वाले यातायत में परेशानी आ रही है। बही सिटी माल गोदाम के सामने बने डिप की मरम्मत चल रही है। जिससे रोड के बीचों बीच वैरिकेड लगा दिया है। वैरिकेड लगाने से रोड पर जाम की स्थिति बनी रहती है। डिप के ढक्कन को अभी सही नही किया है। उसके साइड से ईट पत्थर लगा दिए है और उपर से वैरिकेड लगा दिया है।।
बरेली से कपिल यादव