बरेली। जनपद के थाना कोतवाली क्षेत्र की बिहारीपुर पुलिस चौकी परिसर मे ही गैराज बना रखा था। एसएसपी के निर्देश पर एसपी सिटी ने जब चौकी पर छापा मारा तो कैमरे मे नजारा देख दंग रह गए। पुलिस चौकी के कमरे मे 23 बाइक मिली। बाइके चोरी की होने का शक है। इनके नंबरों की जांच कराई जा रही है। मामले का खुलासा होने पर एसएसपी ने चौकी प्रभारी को निलंबित कर दिया है। दरोगा देवेंद्र सिंह ने पुलिस चौकी के एक कमरे को गैराज बना रखा था। कमरे मे 23 बाइक मिली है। ये बाइके चोरी की होने का शक है। सूचना पर एसएसपी ने एसपी सिटी राहुल भाटी से जांच कराई। एसपी सिटी की रिपोर्ट पर एसएसपी ने चौकी प्रभारी को निलंबित कर विभागीय जांच बैठा दी है। सभी बाइकों को जब्त कर लिया गया है। इनकी जांच कराई जा रही है। वही थाना इज्जतनगर क्षेत्र मे पीलीभीत बायपास पर पिछले दिनों हुई फायरिंग के मामले मे बिचौलिए की भूमिका निभाने वाले एक दीवान को एसएसपी ने निलंबित कर दिया है। पुलिस लाइन के मुख्य आरक्षी जसवीर सिंह पर गोलीकांड के दिनों में ही राजीव राणा से करीबी का आरोप लगा था। इस मामले में तत्कालीन इंस्पेक्टर जयशंकर सिंह समेत सात पुलिसकर्मी उसी वक्त निलंबित कर दिए गए थे। जसवीर सिंह की भूमिका को लेकर एसएसपी अनुराग आर्य ने जांच कराई थी। जांच मे पता चला कि जसवीर घटना से पहले राजीव राणा के होटल मे कई बार गया था। जसवीर उस बैठक में भी शामिल हुआ था। जिसमें गोलीकांड की योजना बनाई गई थी। ऐसे में जसवीर पर लगे आरोप पुष्ट होते चले गए। जांच अधिकारी की रिपोर्ट के बाद एसएसपी ने जसवीर सिंह को निलंबित कर दिया है।।
बरेली से कपिल यादव