मीरगंज, बरेली। क्षेत्र के भाखड़ा नदी के पास से चोर 33 हजार केवीए की बिजली लाइन का करीब 3000 मीटर तार काट ले गए। तार कटने से ग्रामीण विद्युत उपकेंद्र ठप हो गया। पेट्रोलिंग करने पर घटना की जानकारी हुई। ग्रामीण उपकेंद्र को नगरीय उपकेंद्र से जोड़कर बिजली की व्यवस्था कराई गई। शुक्रवार की रात करीब 10 बजे चोरों ने भाखड़ा नदी के पास 33 हजार केवीए की बिजली लाइन में ब्रेक डाउन कर दिया। नदी से गांव सहसा के बीच के सात खंभों का 3000 मीटर तार काट लिया। जिससे मीरगंज का ग्रामीण विद्युत उपकेंद्र ठप हो गया। शनिवार सुबह जेई सोमप्रकाश ने नगरीय उपकेंद्र से ग्रामीण उपकेंद्र की बिजली सप्लाई शुरू करा दी। कर्मचारियों ने लाइन की पेट्रोलिंग की तो सात खंभों के तार कटे मिले। बिजली निगम ने मुकदमा दर्ज कराने को थाने में तहरीर दी है। उल्लेखनीय है कि परसाखेड़ा के विद्युत उपकेंद्र से मीरगंज के 33 केवीए के ग्रामीण विधुत उपकेंद्र को बिजली आपूर्ति करने वाली मेन लाइन जंगल में होकर मीरगंज तक जाती है। जंगल में होने के कारण लाइन तार चोरों के निशाने पर रहती है। जेई ने बताया चोरों ने रस्सी लाइन पर डाल कर बिजली सप्लाई ठप कर 3000 मीटर तार काट लिए। अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने की कार्रवाई की जा रही है।।
बरेली से कपिल यादव