आगरा- आपको बता दें कि पूरा मामला नगर पंचायत खेरागढ़ का है, सैंया रोड स्थित बाबा दीनदयाल धाम के समीप प्राचीन काली मां के मंदिर को चोरों ने रात तकरीबन डेढ़ बजे निशाना बनाया, पुजारी रूपनारायण के अनुसार रात के करीब 1 डेढ़ बजे मंदिर से आवाज आ रही थी जब देखा तो चोर मंदिर में चोरी कर रहे थे, पुजारी ने आवाज दी कौन हो तो चोर आनन फानन में चांदी का मुकुट व अन्य आभूषण लेकर फरार हो गए, रूपनारायण जी ने तत्काल पुलिस को सूचना दी मौके पर पुलिस पहुँच वारदात का मुआयना किया और वापस लौट गई।
आपको बता दें कि सर्दियों में चोर जगह जगह पर सक्रिय हो गए है, और वारदात को अंजाम दे रहे हैं पुलिस प्रशासन चोरों को पकड़ने में फेल दिखाई नजर आरही है, आज मंदिर का ताला तोड़ चोर माँ काली के चांदी के मुकुट व अन्य आभूषण उड़ा ले गए, अब देखना यह होगा क्या पुलिस चोरी की घटना को उजागर कर चोरों को पकड़ पाएगी। आखिर कब तक चोरों को सबक सिखाएगी स्थानीय पुलिस,
चोर कई वारदातों को अंजाम दे चुके है लेकिन पुलिस सफल अनावरण करने में असफल नजर आ रही है।
– योगेश पाठक आगरा