चोरी की मोटरसाइकिल के साथ पुलिस ने किया एक अभियुक्त गिरफ्तार और एक फरार

मीरजापुर- पुलिस अधीक्षक शालिनी मिर्जापुर के निर्देशन में अपराधियों की रोकथाम हेतु क्षेत्राधिकारी सदर बृजेश त्रिपाठी के निर्देशन में धरपकड़ की कार्यवाही मैं तेजी से कार्य किया गया थानाध्यक्ष अहरौरा द्वारा टीम गठित करके मुखबिर की सूचना पर एक सोनभद्र की मोटरसाइकिल के साथ एक अभियुक्त अरोरा आया है इस सूचना पर अहरौरा नगर द्वारा मोटरसाइकिल यूपी 64 र4873 की बरामदगी की है।मुखबिर के जरिए सूचना मिली एक व्यक्ति चोरी की मोटरसाइकिल बेचने के लिए बालाजी मंदिर पर बैठा है इसी बीच चौकी प्रभारी अहरौरा नगर के नेतृत्व में थाना अहरौरा की टीम द्वारा समय पर पहुंचकर अंतर्जनपदीय गिरोह के एक वाहन चोर को एक चोरी की मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया तथा पूछताछ करने पर अभियुक्त की निशानदेही पर अहरौरा बांध के पास पीपल के पेड के पीछे से एक चोरी की मोटरसाइकिल की बरामदगी की गई ।अभियुक्त एक बेहद शातिर किस्म का अपराधी है। मोटरसाइकिल चोरी करके बेचने के लिए यहां लाया था।इसके संबंध में थाना अहरौरा पर अभियुक्त के विरुद्ध मुकदमा दर्ज दर्ज है।अभियुक्त का नाम सुनील कुमार सिंह पुत्र देवनारायण सिंह निवासी ग्राम पुरनिया थाना मड़िहान जनपद मिर्जापुर उम्र लगभग 20 वर्ष तथा एक अभियुक्त मोनू पटेल और प्रिंस पटेल पुत्र रामेश्वर सिंह निवासी गढ़वा थाना मड़िहान जनपद मिर्जापुर की तलाश जारी है।

मिर्जापुर से बृजेंद्र दुबे की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *