बरेली। जनपद के थाना हाफिजगंज पुलिस ने बिजनौर से चोरी की ब्रेजा कार पर फर्जी नंबर प्लेट लगाकर घूम रहे बैंक के रिकवरी एजेंट को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी के कब्जे से दो गाड़ियां बरामद की है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान मुलापुर थाना हाफिजगंज निवासी मोबीन खान के रूप मे हुई। हाफिजगंज थाना क्षेत्र के रिठौरा चौकी प्रभारी वैभव गुप्ता पुलिस टीम के साथ सोमवार की देर रात गश्त कर रहे थे। इसी बीच टीम ने सूचना पर नहर किनारे घेराबंदी कर एक सफेद ब्रेजा कार को रोका। चालक ने भागने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने उसे पकड़ लिया। आरोपी मोबीन खान ने अपने दस्तावेजों पर चांदपुर थाना क्षेत्र के सराई गांव, बिजनौर का पता दर्शा रखा था। पुलिस ने मोबीन की निशानदेही पर खेत से एक और विटारा ब्रेजा कार बरामद की। आरोपी दो गाड़ियां एक ही नंबरप्लेट से चला रहा था, एक बरेली मे और दूसरी बिजनौर मे। मोबीन ने बताया कि उसने यह फर्जीवाड़ा विजनौर के नसीम अहमद नामक व्यक्ति के साथ मिलकर किया था। इनमे से एक गाड़ी को वह बिजनौर मे बैंक की रिकवरी टीम के लिए इस्तेमाल करता था जबकि दूसरी गाड़ी को यहां पर खेत मे छिपाकर रखा था। हैरानी की बात यह है कि गाड़ी पर जो चेसिस नंबर था वह गोरखपुर निवासी अरुण कुमार गुप्ता की गाड़ी से मेल खाता था। जब पुलिस ने अरुण से संपर्क किया तो उन्होंने साफ बताया कि उनकी गाड़ी तो उनके पास सुरक्षित खड़ी है। इससे साफ हो गया कि मोबीन ने फर्जी आरसी और गाड़ी की पहचान छिपाने के लिए किसी और की गाड़ी के दस्तावेजों की नकल की थी। मोबीन के खिलाफ धोखाधड़ी, जालसाजी व कूटरचित दस्तावेज तैयार करने समेत अन्य गंभीर धाराओं मे रिपोर्ट दर्ज किया गया है। साथ ही नसीम अहमद को भी मामले में नामजद किया गया है। उसकी तलाश मे बिजनौर मे दबिश दी जा रही है। पुलिस का कहना है कि दोनों गाड़ियों के इंजन और चेसिस नंबरों की फॉरेंसिक जांच कराई जाएगी ताकि असली मालिक की पहचान की जा सके।।
बरेली से कपिल यादव