भोजीपुरा, बरेली। दोस्त की बहन के घर से राखी बंधवाकर लौट रहे तीन युवकों को पुलिस ने रोकने की कोशिश की तो शराब के नशे मे होने के कारण बाइक दौड़ाकर वे पड़ोसी के घर मे घुस गए। मगर वहां चोर का शोर मचाकर उनसे मारपीट शुरू कर दी गई। इसी बीच पुलिस पीछे से पहुंची तो गांव वालों ने पुलिसकर्मियों से भी धक्कामुक्की कर दी। इस मामले मे 15 आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पांच को गिरफ्तार कर लिया गया है। भोजीपुरा के गांव दलपतपुर निवासी विशाल रुद्रपुर में नौकरी करता है। शनिवार को वह रुद्रपुर से पीलीभीत मे रहने वाले दोस्त घुंघचाई के गांव दिलावपुर निवासी शिवम शुक्ला और न्यूरिया कला के गांव माधवपुर निवासी अमन के घर गया। वहां से राखी बंधवाकर दोनों दोस्तों के साथ विशाल अपने गांव दलपतपुर जा रहा था। रात करीब 12 बजे भोजीपुरा मे बसुधरन ढाल पर गश्त कर दो सिपाहियों ने एक बाइक पर तीन सवारी देखकर उन्हें रुकने का इशारा किया। मगर उन तीनों ने शराब पी रखी थी इसलिए कार्रवाई के डर से बाइक दौड़ाकर अपने गांव पहुंच गए। विशाल ने बाइक अपनी चौपाल के सामने खड़ी कर दी और दोनों दोस्तों के साथ पड़ोसी सुरेश के घर मे घुसकर उनकी छत पर चढ़ गया। इस पर सुरेश ने चोर का शोर मचा दिया और अपने बेटे राजू व परिवार वालों की मदद से तीनों को पकड़कर पीटना शुरू कर दिया। गांव के काफी लोग भी वहां जमा हो गए। गांव वालों ने विशाल और उसके दोस्त शिवम व अमन को चोर बताकर पीटना शुरू कर दिया। भीड़ जब विशाल और उसके दोस्तों को पीट रही थी तो वह अपना नाम बताकर सुरेश से गुहार लगाता रहा कि चाचा मत मारो, वह पड़ोसी विशाल है। वह पुलिस के डर से उनके घर मे घुसा लेकिन भीड़ नही मानी और मारपीट करती रही। भीड़ जब तीनों दोस्तों को पीट रही थी तो दोनों सिपाही भी अपनी कार से वहां पहुंच गए। वे तीनों युवकों को ग्रामीणों के चंगुल से बचाने की कोशिश करने लगे। मगर उग्र भीड़ ने उन पर भी हमला कर दिया और धक्कामुक्की की। सिपाहियों की सूचना पर इंस्पेक्टर भोजीपुरा प्रवीन सोलंकी पुलिस बल के साथ गांव पहुंचे। पुलिस को देखकर तमाम ग्रामीण वहां से भाग गए लेकिन सुरेश, प्रेमपाल, विशाल, शिवम शुक्ला और अमन को पुलिस ने पकड़ लिया। पुलिस ने विशाल की ओर से गांव के ही सुरेश, अनूप, तुलाराम, दाताराम, अखिलेश, रामपाल, राजू, पप्पू, मुकेश, सचिन, गेंदन लाल, मोहित, प्रेमपाल, महेश और पोथीराम के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। इंस्पेक्टर प्रवीन सोलंकी ने पुलिस से धक्कामुक्की होने से इनकार किया है।।
बरेली से कपिल यादव