बरेली/ फतेहगंज पश्चिमी। जिले की नगर पंचायत फतेहगंज पश्चिमी कस्बे का नाम वैसे तो देशभर में स्मैक के नाम से पहचान है लेकिन कस्बा के लोग गंदगी, पेयजल, जलभराव समेत अन्य समस्याओं से परेशान हैं। कस्बे में नालियां चोक हैं। मार्ग प्रकाश के लिए लगाई गई स्ट्रीट लाइट खराब पड़ी हैं। जिसके चलते लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा रहा है। जलभराव की समस्या यहां आम बात हो चुकी है। शिकायत के बाद भी जिम्मेदार मौन है। कस्वा के बाजार में बैंक, मंदिर, प्राथमिक व जूनियर विद्यालय, स्वास्थ्य केंद्र, डाकघर है। जिसके कारण बड़ी संख्या में लोग खरीददारी व अन्य कार्यो के लिए यहां आते हैं। पर उन्हें कस्बे की अवस्थाओं के चलते परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कस्बे में जलनिकासी के लिए बनाई गई नालियां कूड़ा व मिट्टी से पटी पड़ी हैं। गंदा पानी सड़कों पर ही बहता रहता है। जगह-जगह कूड़े के ढेर लगे हुए हैं। नियमित रूप से साफ-सफाई न होने के कारण चंहुओर गंदगी फैली हुई है। बारिश में जलनिकासी की पर्याप्त व्यवस्था न होने से जलभराव की समस्या खड़ी हो गई है। कस्बे में अंसारी मोहल्ला गौसिया मस्जिद वाली गली में नालियां कई दिन से बंद पड़ी है। मोहल्ले वालों ने इसकी शिकायत भी की लेकिन समस्या जस की तस बनी हुई है। इसके अलावा भी कई अन्य मोहल्ले की नालियां भी बंद पड़ी है। इस समय डेंगू अपने पैर पसार रहा है लेकिन इसके बाद भी साफ सफाई पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है।।
बरेली से कपिल यादव