आजमगढ़ – आज़मगढ़ में भरे बाज़ार में चेन स्नेचिंग के दौरान आरोपी महिला की जबरदस्त पिटाई हो गयी। लाइव पिटाई का वीडियो वायरल हो गया। चैन स्नेचिंग की शिकार महिला आक्रोशित हो अपनी सैंडल से ही पिटाई करने लगी। मामला है आजमगढ़ के शहर कोतवाली क्षेत्र के बलरामपुर चौराहे के पास का है। बलरामपुर चौराहा गोरखपुर आजमगढ़ हाईवे पर है। अपर पुलिस अधीक्षक के अनुसार कि महिला चैन स्नैचर का पूरा गैंग दो गाँव में है। पकड़ी गयी महिला आजमगढ़ के जीयनपुर कोतवाली के लाटघाट चौकी क्षेत्र की है। ख़ास बात रही चेन स्नैचिंग की इस घटना में मारपीट के दौरान ही आरोपी महिला ने चेन को मुंह में डाल कर घोंट गयी। फिलहाल चेन बरामद नहीं होने से शान्ति भंग की धारा में आरोपी का चालान किया जाएगा। चेन स्नेचर महिला घटना को अंजाम दे ही रही थी तभी पकड़ लिया गया और उसकी जमकर धुनाई की गयी। और वहाँ लोग तमाशबीन देखते रहे। बलरामपुर पुलिस चौकी घटनास्थल के निकट होने पर पुलिस पहुंची और चैन स्नैचर महिला को गिरफ्तार कर पूछताछ के लिए कोतवाली ले गई। घटना को लेकर पूरे क्षेत्र में अफरातफरी का माहौल रहा। पुलिस के अनुसार आजमगढ़ के लाटघाट व कुछ ही दूर मऊ जनपद के दोहरीघाट क्षेत्र के एक गाँव में गैंग ऑपरेट करता है यहाँ की महिलायें चेन स्नैचिंग की घटना में लगातार लिप्त मिलती हैं और इनके परिवार का पूरा प्रश्रय रहता है। महिला होने के चलते कोई शक नहीं करता है। पुलिस ने कई महिलाओं की फोटो भी जारी कर रखी है और महिला कांस्टेबल को भी सक्रिय किया है। आरोपी महिलाओं के पतियों को भी क़ानून के दायरे में लाया जाएगा।
रिपोर्ट-:राकेश वर्मा आजमगढ़