गाजीपुर। चैत्र नवरात्रि के पहले दिन देवी मंदिरों में पूजा अर्चना और दर्शनों के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी है। मंदिरों में सुबह से ही बड़ी संख्या में देवी भक्तों की कतार लगीं रही। हिंदू नव वर्ष की शुरूआत में आने वाले नवरात्रि को चैत्र नवरात्रि कहा जाता है। नौ दिनों के इस उत्सव को चैत्र माह के शुक्ल पक्ष में मनाया जाता है। मां शेरावाली की पूजन-अर्चन की तैयारी श्रद्धालुओं ने शनिवार को पूरी कर ली। नवरात्र के पहले दिन गहमर स्थित मां कामाख्या धाम, करीमुद्दीनपुर स्थित मां कष्टहरणी देवी, दिलदारनगर स्थित शायर माई, रेवतीपुर स्थित मां भगवती देवी, बहादुरगंज स्थित मां चंडी धाम, सैदपुर स्थित काली मंदिर, मुहम्मदाबाद स्थित मनोकामना देवी, सकलेनाबाद मां दुर्गा मंदिर सहित जिले के अन्य प्रसिद्ध देवी मंदिरों में दर्शन-पूजन के लिए भक्तों का जन सैलाब उमड़ेगा। भक्त मां की आराधना कर परिवार की सुख-समृद्धि की कामना करेंगे। मालूम हो कि नवरात्र में अधिकांश घरों में कलश की स्थापना कर लगातार नौ दिनों तक पूजन-अर्चन का कार्य किया जाता है।
रिपोर्ट-:प्रदीप दुबे