चेयरमैन मदरसा बोर्ड व व्यापारियों ने दी दरगाह आला हजरत पर हाजिरी

बरेली। उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद के चेयरमैन डॉ. इफ्तिखार अहमद जावेद प्रथम बार इतवार से दो दिवसीय बरेली दौरे पर है। मदरसा शिक्षा परिषद के चेयरमैन ने विश्व प्रसिद्ध बरेली शरीफ मे विश्वविख्यात दरगाह-ए-आला-हज़रत अहमद रजा खान की दरगाह पर पर हाजरी देकर मुल्क मे अमन चैन की दुआ मांगी और आला हजरत परिवार के ज़िम्मेदारों से मुलाकात कर मदरसों के बेहतरी के लिए बातचीत की। मुस्लिम सेवा संघ के उ. प्र. के अध्यक्ष नदीम क़ुरैशी ने मदरसा शिक्षा परिषद के चेयरमैन से मुलाकात कर उनका स्वागत किया और मदरसों के मौजूदा हालात पर चर्चा की। वही बरेली मर्चेंट एसोसिएशन के प्रभारी जफर बेग ने जानकारी देते हुआ बताया कि एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने शाहदाना वली साहब के उर्स शरीफ मे चादर पोशी की। जफर बेग ने कहा कि हमेशा ही तरह एसोसिएशन के व्यापारियों ने देश की एकता और अखंडता के लिए दुआ की। चादर पेश करने वालों मे प्रमुख रूप से राजीव ऐरन, कैसर रजा, विजय कुमार, निसार अहमद, बिलाल बेग, कशफ रजा, कैफी रजा, वसीम खान मौजूद रहे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *