आंवला, बरेली। जनपद की तहसील आंवला क्षेत्र के सभासद ने चेयरमैन पर अभद्रता करने, गालीगलौज कर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। मोहल्ला खेड़ा निवासी सूरजपाल मौर्य वार्ड 5 से सभासद और भाजपा के सेक्टर संयोजक हैं। उनका आरोप है कि नगरपालिका चेयरमैन सय्यद आबिद अली उनसे रंजिश मानते हैं। सभासद ने बताया कि 18 जुलाई की शाम करीब 6 बजे वह नगरपालिका कार्यालय में वार्ड की कुछ समस्याएं लेकर गए थे। उनका आरोप है कि इस दौरान चेयरमैन ने उन्हें गालियां देकर जान से मारने की धमकी दी। इसकी वजह से वह दहशत में हैं। उन्होंने बताया कि कई व्यक्ति उनका पीछा करते नजर आते है। जान का खतरा बताते हुए कहा कि अगर उनके साथ कोई घटना घटित होती है तो उसके लिए चेयरमैन जिम्मेदार होंगे। पुलिस ने शिकायत के आधार पर चेयरमैन व उनके अज्ञात साथियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। इस संबंध में चेयरमैन सय्यद आबिद अली का कहना है कि मेरे खिलाफ झूठे मुकदमे दर्ज कराए जा रहे हैं। सभी आरोप निराधार हैं।।
बरेली से कपिल यादव