चन्दौली- खबर यूपी के चंदौली से है,जहां दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन से है जीआरपी थाना प्रभारी निरीक्षक आर के सिंह के निर्देश पर जीआरपी पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक युवक को गिरफ्तार कर उसके पास से चोरी के 44 मोबाइल बरामद किया है,जिसकी कीमत लगभग नौ लाख रुपये आंकी जा रही है।पुलिस के गिरफ्त में आया यह शातिर युवक पश्चिम बंगाल के मालदा जिले का निवासी बताया जा रहा है। जो कि ब्रांडेड मोबाईलों को ट्रेनों व भीड़भाड़ वाले स्थानों पर मौका देख हाथ साफ कर दिया करता था।इसी बीच यह विभिन्न स्थानों से मोबाइल की चोरी कर उसे बिक्री करने के ले जा रहा था,तभी चेकिंग के दौरान पुलिस के हत्थे चढ़ गया।
रंधा सिंह चन्दौली