चन्दौली- खबर यूपी के चंदौली से पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह के निर्देश पर अपराधियों एव तस्करों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान में चन्दौली पुलिस को मिली एक बड़ी कामयाबी आज चंदौली पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान एक पिकअप वाहन से एक कुन्तल 82 किलो गांजे के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है पकड़े गए ये तीनों तश्कर बिहार और ओडिशा के रहने वाले है पुलिस की माने तो उनके पास से उत्तर प्रदेश,उड़ीसा,सहित विभिन्न सात प्रांतो के कूटरचित स्टिकर नंबर एव नंबर प्लेट बरामद की है,पूछ-ताछ के दौरान पुलिस ने बताया कि ये बड़े गांजे की खेप उड़ीसा से यूपी के वाराणसी, सोनभद्र, भदोही सहित पूर्वांचल के विभिन्न जनपदों में सफ्लाई किया जाना था,जिसको मुखबिरी के निशानदेही पर बरामद किया है. गिरफ्तार अभियुक्त में रघुबीर राम पुत्र प्रदीप राम नकड़देवा राजेपुर मोतिहारी बिहार, पिंटू खेती पुत्र विश्व्नाथ खेती जबलपुर हरभंगा बौद्ध ओडिशा, पप्पू कुमार शाह पुत्र अशरफी शाह रामनगर डेरा सिवाईपट्टी मुजफरपुर बिहार के रहने वाले है गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ अग्रिम कार्यवाही कर जेल भेजा गया।
रिपोर्ट…रंधा सिंह चन्दौली