चन्दौली- चेक क्लोनिंग के माध्यम से स्थानीय नगर पालिका के एकाउंट से 39.55 लाख 321 रुपये निकाल लिए गए हैं। नगर पालिका द्वारा ठेकेदारों को जारी चेक जब बैंक में भुगतान के लिए दिया गया तो पता चला कि इस चेक से पैसा पहले ही निकल चुका है। चेक क्लोनिंग के इस बड़ी घटना से हड़कंप मच गया है। नपा प्रशासन बैंक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने की तैयारी में जुटा है नगर पालिका प्रशासन का एकाउंट स्टेट बैंक आफ इंडिया की नगर शाखा में है। दो दिन पहले कार्य के बदले ठेकेेदारों को चेक के माध्यम से भुगतान किया गया था। ठेकेदारों ने जब नगर के नई बस्ती स्थित शाखा में चेक क्लीयरेंस के लिए दिया तो पता चला कि प्रस्तुत चेक से पहले ही धन का भुगतान हो चुका है। यह सुनते ही ठेकेेदारों के होश उड़ गए। उन्होंने पालिका प्रशासन से इसकी शिकायत की। पालिका ने जांच की तो पता चला कि चेक क्लोनिंग के माध्यम से उसके एकाउंट से 39 लाख 55 हजार 321 रुपये निकाले जा चुके हैं। पालिका ने स्टेटमेंट निकलवाया तो पता चला कि ठेकेदारों को दिए तीन चेक के साथ पालिका कार्यालय में मौजूद सात अन्य ब्लैंक चेक की क्लोनिंग कर दिल्ली और चेन्नई के एसबीआई की विभिन्न शाखाओं से रुपये निकाले गए हैं। यह पैसा मई माह में ही निकाला गया है। इस संबंध में नपा चेयरमैन संतोष खरवार ने बताया कि बैंक की गड़बडी से पैसे का गबन हुआ है। इस मामले में मुगलसराय कोतवाली में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया जाएगा। वहीं एसबीआई के शाखा प्रबंधक संजय कुमार ने बताया चेक के माध्यम से धन निकासी हुई है। इस मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।…
रंधा सिंह चन्दौली