शाहजहांपुर- शाहजहांपुर के थाना कांट क्षेत्र में चूल्हे पर खाना बने रहे भाई बहनों पर कच्ची दीवार गर गई।हादसे में एक किशोरी की मौत हो गई और उसका एक भाई व दो बहने गंभीर रुप से घायल हो गए। पुलिस ने घायलो को जिला अस्पताल में भर्ती कराया और शव को शव ग्रह में रखवा दिया है।थाना कांट क्षेत्र के गांव सिमरिया सहसपुर निवासी शिवराज का घर कच्चा बना हुआ है और टीनशेड पड़ा हुआ है।गुरुवार शाम शिवराज की 15 बर्षीय बेटी कुंती घर मे कच्ची दीवार के पास चूल्हे पर खाना बना रही थी। वहीं पास में उसकी बहन कमला (12), रुक्मणि(10) व भाई सुभाष (3) बैठे हुए थे। इस दौरान अचानक कच्ची दीवार भरभरा कर चारो बच्चो पर गिर गई। घटना से गांव में हड़कम्प मच गया। सूचना पुलिस को दी गई।परीजनो व ग्रामीणो ने आनन फानन मलबे में दबे बच्चो को बाहर निकाला और जिला अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डाक्टरो ने कमला(12) को मृत घोषित कर दिया।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शव ग्रह में रखवा दिया है।
– अंकित शर्मा,शाहजहांपुर