मीरगंज, बरेली। थाना मीरगंज क्षेत्र के गांव में बने एक बाड़े में गुरुवार की रात उसमें सो रही भेड़ों पर जंगली जानवरों ने हमला कर दिया। जंगली जानवरों के हमले में 16 दिनों की मौत हो गई और 20 से ज्यादा घायल हो गई। शुक्रवार की सुबह गांव वाले भेड़ो को खून से लथपथ देखकर दंग रह गए। मामला थाना मीरगंज क्षेत्र के गांव चुरई दलपतपुर निवासी वेद प्रकाश सैकड़ों भेड़ों को पालते है। जिसे वह गुरुवार की शाम खेत से आने के बाद प्रतिदिन की तरह पेड़ों को बाड़े में बंद कर घर चले गए। गुरुवार की देर रात में जंगली जानवरों ने पेड़ों पर हमला कर दिया। हमले में चार 16 भेड़ों की मौत हो गई और 20 से ज्यादा घायल हो गई। शुक्रवार की सुबह जब गांव वालों ने खून से लथपथ भेड़ों को देखा तो घबरा गए। सूचना पर पुलिस के साथ अधिकारी और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। जहां मृतक भेड़ो का पोस्टमार्टम जबकि घायल भेड़ों का इलाज पशु चिकित्सालय की टीम ने मौके पर पहुंचकर शुरू किया। इस घटना के बाद से गांव वाले भी दहशत में आ गए है। गांववालों के मुताबिक भेड़िया या शेर ने भेड़ों पर हमला किया है लेकिन इसकी पुष्टि अभी नहीं हो सकी है। ग्रामीणों ने बताया कि गांव के आसपास कई बार जंगली जानवर देखे गए है। इसकी शिकायत वन विभाग वालों से भी की गई लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया। पीड़ित वेद प्रकाश ने बताया कि उनके पास 100 से अधिक भेड़े थी। गुरुवार की रात वह 10 बजे घर सोने गए तो सब कुछ ठीक था पर देर रात किसी जंगली जानवर ने उनके भेड़ो पर हमला कर दिया। उन्होंने बताया कि 16 भेड़ो की मौत हो गई है और दर्जनों घायल है। वही गांव के रहने वाले सुधीर गंगवार ने बताया कि उंन्होने बताया कि एक साल पहले भी उनके गांव में ऐसी ही घटना घट चुकी है। मीरगंज के चिकित्सा अधिकारी डॉ. अनिल कुमार भास्कर ने बताया कि हमने मौके पर जाकर देखा है जिसमें 13 की मौत हुई है 20 घायल हुई है। अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है किस जंगली जानवर ने हमला किया है। पीएम कराया जा रहा है।
बरेली से कपिल यादव