चुनाव को लेकर पुलिस और एसएसबी जवानों ने शहर व देहात में किया फ्लैग मार्च

फतेहगंज पश्चिमी, बरेली। जिले में विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण एंव निष्पक्ष रूप से कराने के लिए अधिकारियों ने पूरी तरह से तैयारी शुरू कर दी है। जिसके तहत शहर से लेकर देहात तक जहां पुलिस ने उपद्रवियों को चिन्हित कर उनकी निगरानी के साथ उनके खिलाफ रेड और यलों कार्ड जारी कर रही है। इसके साथ ही शांति भंग और मुचलका पावंद भी कर रही है। 2022 के विधानसभा चुनाव की घोषणा के बाद से ही जिले भर मे आचार संहिता लग गई है। इसका असर शहरी क्षेत्र में दिखाई देने लगा है। चुनाव को देखते हुए आचार संहिता और कोविड-19 के नियमों का पालन सुनिश्चित कराने के लिए जिला एवं पुलिस प्रशासन ने भी कमर कस ली है। बुधवार को शांति पूर्ण ढंग से चुनाव कराने के लिए अधिकारियों ने संवेदनशील और अति संवेदनशील इकाईयों में मतदान तक रोजाना फ्लैग मार्च करने की तैयारी की है। बुधवार सुबह सीओ सिटी व इंस्पेक्टर कोवताली ने शहर के संवेदनशील इलाके बिहारीपुर कसगरान, चौपुला, बिहारीपुर ढाल, आजमनगर, कुतुबखाना बासमंडी, शिकलापुर तो सीओ आंवला ने ग्राम मनौना, पैगा, बझेड़ा, रहटिया, रामनगर, मऊचन्दपुर तो सीओ बहेड़ी ने कस्बा बहेड़ी, सिंगौथी, बहादुरगंज, मुड़िया नवी, चुरैली, बहादुरपुर, जाेखनपुर, फरीदपुर, नजरगंज में पैरामिलिट्री फोर्स व पुलिस बल के साथ फ्लैग मार्च किया। इस दौरान पुलिस ने स्थानीय लोगों के साथ बातचीत कर उन्हें निष्पक्ष मतदान कराए जाने का भरोसा दिया। पुलिस ने खास तौर से पीट कमेंटी के लोगों को अलर्ट किया है। एसएसपी रोहित सिंह सजवपाण ने साफ कहा कि काेई भी खुराफात करने की कोशिश करे तो तत्काल वह उन्हें सूचना दे। इसके अलावा फतेहगंज पश्चिमी कस्बे के मुख्‍य मार्गों व सब्जी मंडी सहित अन्य मोहल्लो पर पुलिस व एसएसबी के जवानों ने फ्लैग मार्च कर जनता को इस बात का विश्‍वास भी दिलाया है कि वो उनकी सुरक्षा के लिए पूरी तरह से मुस्‍तैद है। उधर गांव सोरहा, कुरतरा, ठिरिया खेतल, अगरास, टिटौली आदि की सड़कों पर पुलिस की टुकड़ियों को देखकर लोगों ने अपने आप को सुरक्षित महसूस किया। पुलिस ने पैदल फ्लैग मार्च निकाला लोगों को पुलिस की कार्यप्रणाली के प्रति जागरूक किया। बुधवार को फ्लैग मार्च मे अफवाहों से दूर रहने, संदिग्ध लोगों की सूचना पुलिस को देेने और चुनाव के दौरान पुलिस को सहयोग देने की अपील की गई। इस दौरान थाना प्रभारी राजेश कुमार, चौकी प्रभारी अजय शर्मा टीम के साथ रहे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *