बरेली – तहसील परिसर बरेली में ईवीएम वोटिंग मशीन का डेमो आम जनता के लिये रखा गया ईवीएम वोटिंग मशीन की निष्पक्षता पर जनता जागरूक हो ईवीएम वोटिंग मशीन को लेकर भारत निर्वाचन आयोग के विरोध में देश की राजधानी दिल्ली से लगातार वकीलों द्वारा निष्पक्षता पर सवाल उठाए गए । देश के कोने-कोने में ईवीएम वोटिंग मशीन के विरोध में प्रदर्शन हो रहे है। कर्मचारियों ने जानकारी दी जनता के सामने प्रदर्शित कर रहे जनता ईवीएम मशीन से जागरूक हो उसका भरोसा ईवीएम मशीन पर बना रहे भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र देश है यहा जनता द्वारा प्रधान सेवक चुना जाता है प्रधान सेवक का कार्य देश हित में कार्य करना देश की उन्नति तरक्की सभी प्रजा को एक समान देखना जनता के हित में कार्य करना भारत निर्वाचन आयोग सें ईवीएम मशीन को लेकर लगातार सवाल उठ रहे इन सवालों का जवाब देते हुए चुनाव आयोग द्वारा जनता के हित में ईवीएम वोटिंग मशीन की प्रदर्शनी लगाई गई हैं आम जनता के लोग ईवीएम वोटिंग मशीन निष्पक्षता को देख सके।
– बरेली से तकी रज़ा