चिकित्सालय में सफाई व्यवस्था सुधारें, स्टाफ नर्स को निलंबित करने के निर्देश

राजस्थान/बाड़मेर- जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने राजकीय चिकित्सालय का अकस्मात निरीक्षण किया। उन्होंने अस्पताल परिसर में सफाई व्यवस्था सुधारने एवं मरीजो के परिजनो की शिकायत पर एक स्टाफ नर्स को निलंबित करने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने मरीजो की सुविधा के लिए पर्चियो पर संबंधित चिकित्सक के कमरा संख्या भी अंकित करने के निर्देश दिए।
जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने राजकीय चिकित्सालय में मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा योजना के तहत दवाइयो की उपलब्धता एवं वितरण व्यवस्था के बारे में विस्तार से जानकारी ली। इस दौरान प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डा.बी.एल.मंसूरिया ने बताया कि मौजूदा समय में 397 दवाएं उपलब्ध है। इस पर जिला कलक्टर गुप्ता ने आमतौर पर अधिक इस्तेमाल में आने वाली दवाइयो की सूची उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. कमलेश चौधरी एवं प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डा. बी.एल.मंसूरिया को निर्देशित किया कि दवाइयो की उपलब्धता में कमी नहीं रहनी चाहिए। जिला कलक्टर ने दवाइयो के स्टोर में हेलोथीन एवं नाइट्रोग्लिसरीन दवाइयां मंगाकर देखी। साथ ही पर्ची काउंटर पर पहुंचकर मरीजो से पर्ची वितरण व्यवस्था की जानकारी ली। उन्होंने मरीजो की सुविधा के लिए प्रत्येक पर्ची पर संबंधित चिकित्सक के कमरा नंबर अंकित करने के निर्देश दिए। ताकि मरीजो को संबंधित चिकित्सक के पास पहुंचने में सहुलियत हो। उन्होंने पर्ची काउंटर के समीप हिन्दी में चिकित्सको के कमरा नंबरो संबंधित सूचना प्रदर्शित करने के लिए कहा। निरीक्षण के दौरान डा. ए.के.सोनी से पूछा कि वे किस तरह की दवाइयां लिखते है, इस पर उन्होंने बताया कि राजकीय चिकित्सालय में उपलब्ध दवाइयां लिखी जा रही है। जिला कलक्टर गुप्ता ने मरीजो की बैठने के लिए बैंचो एवं कुर्सियो की व्यवस्था करने के लिए कहा। उन्होंने ओपीडी मेडिसिन, ईसीसी एवं इंजेक्शन कक्ष, ओपीडी सर्जरी, अस्थि रोग, प्लास्टर रूम समेत विभिन्न स्थानो पर पहुंचकर व्यवस्थाओ की जानकारी लेने के साथ आवश्यक निर्देश दिए। दंत विभाग में आने वाले मरीजो का ब्यौरा नियमित रूप से रजिस्टर में दर्ज करने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर गुप्ता ने प्रगतिरत निर्माण कार्याें के बारे में जानकारी लेते हुए प्राथमिकता से पूरा करवाने के लिए कहा। उन्होंने स्वाइन फ्लू की रोकथाम के उपायो, राजश्री एवं चिकित्सा विभाग की योजनाओ की जानकारी ली। इस दौरान मरीजो के परिजनो ने नर्सिग स्टाफ की ओर से अभद्र व्यवहार करने तथा प्रसव के दौरान रूपए मांगने संबंधित शिकायत की। इसको गंभीरता से लेते हुए जिला कलक्टर ने स्टाफ नर्स संतोष चौधरी को निलंबित करने के निर्देश दिए।
सफाई व्यवस्था सुधारने के निर्देश : जिला कलक्टर गुप्ता ने राजकीय चिकित्सालय में निरीक्षण के दौरान सफाई व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिए। उन्होंने सफाई की मौजूदा व्यवस्था की जानकारी लेते हुए अपेक्षित सुधार करने के निर्देश दिए। प्रमुख चिकित्सा अधिकारी को केयर्न इंडिया के जरिए संचालित होने वाली सफाई व्यवस्था की प्रभावी मोनेटरिंग करने के लिए कहा। उन्होंने उपखंड अधिकारी नीरज मिश्र को आगामी दिनो में सफाई व्यवस्था का निरीक्षण करने के निर्देश दिए।
मरीजो से ली उपचार प्रक्रिया की जानकारी : जिला कलक्टर ने राजकीय चिकित्सालय में पहुंचे मरीजो से उपचार प्रक्रिया की जानकारी ली। उन्होंने चौहटन से पहुंचे देवाराम से पूछा कि बाड़मेर पहुंचने में कितना समय लगा और किस बीमारी का उपचार कराने के लिए आए है। इस दौरान ईश्वरी देवी ने राजकीय चिकित्सालय में पूरी दवाइयां नहीं मिलने के बारे में जिला कलक्टर को अवगत कराया। इस पर जिला कलक्टर ने उसकी पुरानी पर्चियां मंगवाकर वस्तुस्थिति से अवगत कराने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने महिला वार्ड में कमला एवं धनाउ से आए उत्तमाराम से उपचार सुविधा के बारे में पूछा। इस दौरान वीरावा समेत विभिन्न स्थानो से आई महिला मरीजो से राजकीय चिकित्सालय में समस्त दवाइयां मिलने के बारे में जिला कलक्टर को जानकारी दी। जिला कलक्टर ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कमलेश चौधरी को कलेवा योजना की क्रियान्विति सुनिश्चित करने तथा मौजूदा स्थिति के बारे में जानकारी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।

पत्रकार दिनेश लूणिया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *