आजमगढ़- जनपद कारागार में निरूद्ध विभिन्न रोगों से ग्रसित बन्दियों को अनुभवी, विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा बेहतर उपचार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से वरिष्ठ जेल अधीक्षक के अनुरोध पर मुख्य चिकित्साधिकारी के निर्देश पर जिला कारागार आजमगढ़ में स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया। स्वास्थ्य मेले में विभिन्न रोगों के विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा बीमार बन्दियों का परीक्षण एवं उपचार किया गया ,आवश्यकतानुसार निःशुल्क दवायें भी उपलब्ध करायी गयी। स्वास्थ्य मेले में डाॅ0 रजनीश कुमार सेठ नेत्र सर्जन, डाॅ0 हेमन्त कुमार गुप्ता, नाक, कान, गला, रोग विशेषज्ञ, डाॅ0 पवन कुमार आर्थाे सर्जन, डाॅ0 रोशन आरा महिला रोग विशेषज्ञ की टीम द्वारा बन्दियों का परीक्षण किया गया एवं उचित परामर्श दिये गये। स्वास्थ्य मेले में लगभग 350 बन्दियों का परीक्षण एवं उपचार किया गया। डाॅ0 आरआर श्रीवास्तव जनरल फिजिशियन द्वारा मरीजों का उपचार किया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ जेल अधीक्षक राधा कृष्ण द्वारा कारागार मे स्वास्थ्य मेला आयोजित किये जाने हेतु मुख्य चिकित्साधिकारी एवं उपस्थित चिकित्सकीय टीम के प्रति आभार ज्ञापित करते हुए भविष्य में भी बन्दियों के कल्याण हेतु चिकित्सा शिविर के नियमित आयोजन की अपेक्षा की गयी। कार्यक्रम में जेलर भूपेश कुमार सिंह, डिप्टी जेलर सुधाकर राव गौतम, श्रीधर यादव, डाॅ0 हवलदार भारती, डाॅ0 देव प्रभाकर सहित स्टाफ के अन्य कार्मिक उपस्थित रहे।
रिपोर्टर:-राकेश वर्मा आजमगढ़