चिकित्सकों से मरीजों को देखते समय सामान्य व्यवहारिक अपनाने की अपील

बरेली। एसआरएमएस मेडिकल कॉलेज मे पीजीआई चंडीगढ़ के तत्वावधान मे वर्कशाप और सीएमई का आयोजन किया गया। मेडिकल एजुकेशन डिपार्टमेंट की ओर से आयोजित कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र मे एसआरएमएस ट्रस्ट के संस्थापक और चेयरमैन देव मूर्ति ने चिकित्सकों से मरीजों को देखते समय व्यवहारिक दृष्टिकोण अपनाने की अपील की। उद्घाटन सत्र का शुभारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करने और दीप प्रज्ज्वलन से हुआ। एसआरएमएस मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल एयर मार्शल (सेवानिवृत्त) डॉ. एमएस बुटोला ने सभी का स्वागत किया। वर्कशाप में सभी का आभार कार्यक्रम के आर्गनाइजिंग चेयरपर्सन व फोरेंसिक मेडिसिन विभाग के एचओडी डॉ. जसविंदर सिंह ने जताया। वर्कशाप में पीजीआई चंडीगढ़ के प्रोफेसर बिकास मेथी, डॉ. अजय प्रकाश, दिल्ली के डिप्टी ड्रग कंट्रोलर डॉ. इंद्रजीत सिंह हूरा ने मेडिकल एथिक्स, क्लिनिकल प्रैक्टिस और क्लिनिकल रिसर्च मेथडोलॉजी से संबंधित आठ विषयों पर व्याख्यान दिए। आईसीएमआर के साइंटिस्ट डॉ. जेरिन जोस चेरियन ने वर्कशाप में ऑनलाइन शामिल होकर अपना व्याख्यान दिया। कार्यक्रम का संचालन आर्गनाइजिंग सेक्रेटरी डॉ. संध्या चौहान ने किया।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *