चाहरदीवारी गिरा रहे बदमाशों ने मना करने पर पिता पुत्र को पीटकर किया अधमरा

आजमगढ़- शहर कोतवाली क्षेत्र के ब्रहम्स्थान मुहल्ले में मंगलवार की देर रात को कुछ लोग एक व्यक्ति का चारदिवारी गिरा रहे थे कि जब उसने ने विरोध किया तो मनबढों ने पिता पुत्र को मारपीट कर अधमरा कर दिया। दोनो युवकों को अलग अगल अस्पतालों में भर्ती कराया गया है जहां एक युवक की हालत गंभीर बनी हुई है। रात में ही पुलिस ने मौके से राड बरामद कर लिया है और अगली कार्यवाई में जुट गई। जानकारी के अनुसार ब्रहम्स्थान निवासी मोनेन्द्र 45 पुत्र जित्तन मोर्य का पडोसी एक दर्जन लोगो के साथ मिलकर मंगलवार की देर रात को उसकी बॉउंड्री वाल गिरा रहा था। मोनेन्द्र के पुत्र अवनीश को जानकारी होने पर वह बाहर आया और विरोध किया। विरोध करने पर पड़ोसी ने लोहे की सरिया से प्रहार पिता पुत्र को मारपीट कर अधमरा कर दिया और मौके से चलते बने। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे शहर कोतवाल योगेन्द्र बहादुर सिंह ने घटना में प्रयुक्त राड को बरामद किया और घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां मोनेन्द्र की हालत गंभीर देखते हुए डाक्टर ने हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया जबकि अवनीश का उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है। इस सबंध में पीड़ित पक्ष ने तीन नाजमद अन्य अज्ञात के विरूद्व कोतवाली में तहरीर दिया है। इस संबध में शहर कोतवाल योगेन्द्र बहादुर सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर तीन लोगो के विरूद्व मुकदमा दर्ज कर विवेचना की जा रही है।

रिपोर्ट-:राकेश वर्मा आजमगढ़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *