बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। कस्बा के लोधीनगर चौराहे पर गाड़िया का चालान कर रहे दरोगा का लोगों ने विरोध कर दिया। कार सवार लोगों ने चालान का विरोध करते हुए दरोगा को खूब खरीखोटी सुनाई। इससे दरोगा बैकफुट पर आ गया। इस कारण उसने बगैर चालान के ही कार को छोड़ दिया। मौके पर राहगीरों की बड़ी संख्या मे भीड़ लग गई। मंगलवार की शाम सवा छह बजे थाना पुलिस का एक दरोगा रोज की तरह कस्बा के लोधीनगर चौराहे पर टैंपो और अन्य वाहनों का चालान कर रहा था। इसी दौरान एक स्कॉर्पियो कार चौराहे पर रुक गई। दरोगा ने जाम लगने का हवाला देकर कार का चालान करने को जैसे ही फोटो खींचा। कार सवार लोगों ने दरोगा का विरोध कर दिया। दरोगा भी चालान करने की जिद करने लगा। कार सवारों ने किसी नेता का आदमी बताकर दरोगा को खूब खरीखोटी सुनाई। दरोगा पहले से जिन टेंपो चालकों का चालान कर रहा था। वह और अन्य राहगीर भी दरोगा के विरोध मे कार सवारों के समर्थन मे आ गए। इससे दरोगा को भीड़ ने घेर लिया। जिससे दरोगा बैकफुट पर आ गया। दरोगा ने बगैर चालान के ही कार को जाने दिया। घिरते दरोगा के फोन पर पुलिस फोर्स पहुंची। तब तक मामला रफा दफा हो चुका था। दरोगा ने बताया कार सवार लोगो ने बीच चौराहे पर कार खड़ी कर दी थी। जिससे जाम की स्तिथि बन रही थी। वह उनकी कार का चालान नही कर रहे थे। बल्कि उनसे कार जल्द हटाने को कह रह था।।
बरेली से कपिल यादव