बरेली। जनपद मे सोमवार का दिन सड़क हादसों के लिहाज से बेहद दर्दनाक रहा। अलग-अलग जगहों पर हुए हादसों मे पांच लोगों की जान चली गई। जिनमें एक कांवड़ यात्री और एक बुजुर्ग शामिल है। हादसों की यह श्रृंखला तेज रफ्तार, लापरवाही और ट्रैफिक नियमों की अनदेखी का नतीजा रही है। हादसे मे तीन लोग घायल भी है। उनका अस्पताल मे इलाज चल रहा है। दोनों बाइकें तेज गति मे थी और किसी ने हेलमेट नही पहन रखा था। पहली घटना रविवार रात सेंथल हाफिजगंज मार्ग पर कर्बला के पास दो बाइकों की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया। जहां इलाज के दौरान लाड़पुर निवासी जीशान अली और सेंथल निवासी आजिम की मौत हो गई। आजिम का साथी फैजान गंभीर रूप से घायल है गांव वालों ने बताया कि जीशान अपने भाई दानिश के साथ बाइक से ननिहाल लभेड़ा से अपने घर आ रहा था। जीशान ड्राइवर था जबकि आजिम ने इंटर की परीक्षा पास कर ली थी और मेडिकल क्षेत्र मे जाना चाहता था। दूसरी घटना थाना भमोरा क्षेत्र के गांव बनारा निवासी आनंद ने बताया कि सोमवार दोपहर बाद उसके पिता राजेंद्र पुत्र नन्दन (52) जो खेती-बाड़ी के साथ गांव में परचूनी की दुकान चलाते हैं। वह दुकान का सामान लेने के लिए बल्लिया से बरेली जाने के लिए टैंपो पर बैठे थे। कोहनी गांव के पास पेट्रोल पंप के समीप विपरीत दिशा से आ रहे बाइक की टेंपो से भिडंत हो गई। जिससे टेंपो पलट गया और उसमे बैठे पिता गंभीर रूप से घायल हो गए वहीं बाइक सवार आकाश पुत्र नन्हेंलाल, नीलकमल पुत्र दिनेश अभय पुत्र महेश निवासी पापड़ थाना दातागंज जिला बदायूं भी घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने वाहन को कब्जे में ले सभी घायलों को अस्पताल भेजा जहां इलाज के दौरान राजेंद्र की मौत हो गई। तीसरी घटना रिठौरा मे इज्जतनगर थाना क्षेत्र के ग्राम चावड़ निवासी राजेश पुत्र दुर्गा प्रसाद पकौड़ी कारीगर था। वह रविवार की रात अपनी दुकान पर काम करने वाले लड़के को उसके घर खजुरिया घाट छोड़कर वापस मुड़िया अहमदनगर अपनी दुकान पर लौट रहा था। पीछे से आ रहे वाहन ने उसकी मोटर साइकिल में टक्कर मार दी जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई सूचना पर इज्जतनगर पुलिस ने शव को कब्जे मे पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। पकौड़ी कारीगर की मौत की सूचना पर परिवार मे कोहराम मच गया। चौथी घटना आंवला के रामनगर रोड के चम्पतपुर गांव निवासी वेदपाल लोधी ने बताया कि शनिवार को गांव के 80 शिवभक्त कछला गंगा घाट से जल लेने गये थे। गौरीशंकर गुलडिया मंदिर पर जलाभिषेक करने के लिए रविवार की शाम गांव पहुंचे। इन्हें सोमवार को जलाभिषेक करनाथा। गांव के ही मंदिर पर शिवभक्तों के लिए भंडारे का आयोजन किया गया था। रात करीब 8:30 बजे भंडारे में उसके चाचा धर्मेश कुमार (42) शिवभक्तों को प्रसाद वितरित कर रहे थे। इसी दौरान एक बाइक सवार ने उसके चाचा को टक्कर मार दी। उसने बताया कि उसके चाचा गाजियाबाद में हलवाई का काम करते थे।।
बरेली से कपिल यादव