वाराणसी – एसएसपी वाराणसी के दिशा निर्देश में जनपद में चलाए जा रहे अपराधियों के विरुद्ध अभियान द्वारा उस समय सफलता मिली जब प्रभारी निरीक्षक रोहनिया श्री प्रकाश गुप्ता के नेतृत्व में निरीक्षक संजय कुमार सिंह अखरी चौकी प्रभारी उस समय सफलता मिली जब श्रावण मास शांति व्यवस्था व क्षेत्र में भ्रमण के दौरान वांछित अपराधियों की तलाश में मुखबिर की सूचना पर बताया गया कि कुछ व्यक्ति भारतीय करेंसी नोटों का नंबर बदलकर व जाली मनोरंजन नोटों को मिलाकर लोगों को धोखा देने के लिए राय मशवरा कर रहे हैं जो अमरा आखरी चौकी चौराहे पर बैठकर किसी व्यक्ति के साथ धोखा करने का इंतजार कर रहे थे तथा इन लोगों के पास अवैध असलहे व कारतूस कूट कृत नोट भी है तभी मुखबिर के इशारे पर उक्त स्थान पर पहुंच कर अभियुक्तों को अवैध असलहे व कारतूस जाली नोटों के साथ 22:00 अमरा चौराहा से गिरफ्तार कर लिया गया
अभियुक्तों पर लगभग रोहनिया थाने में दर्जनों के लगभग मुकदमा पंजीकृत है
पूछताछ के दौरान चारों अभियुक्तों ने अपना नाम पता बताया
1–अरविंद वेनवंशी पुत्र स्व•सिध्दन वेनवंशी निवासी कटरा थाना फुलपुल आजमगढ़
2-श्याम रूप पुत्र अमन गौड़ निवासी शाह शुजरा पोस्ट टेगरपुर रानी-की सराय जिला आजमगढ़
3-रजनीश वेन वंशी पुत्र अरविंद वेन वंशी कटरा आजमगढ़
4- अरविंद मौर्या निवासी कोहड़ा थाना शाहंगज जौनपुर
अभियुक्तों के पास से बरामदगी
17300 असली भारतीय मुद्रा कूट कृत शुदा व नकली नोट मनोरंजन दो लाख सत्तासी हजार सात सौ पचास रुपये और
पांच लिफाफे में एक ही नंबर के दो दो नोट 380 रुपया तथा पाँच मोबाइल फोन मय 11 सिम कार्ड
व दो तमंचा और दो जिंदा कारतूस 12 बोर दो चाकू
एक नोट डायरी जिस पर कूट कृत नोट को चलाने का तरीका अंकित था।
रिपोर्ट-: कमलेश गुप्ता रोहनिया वाराणसी