आज़मगढ़ – लालगंज नगर के गोमती नगर स्थित इंग्लिश स्कूल में गुरुवार को चार दिवसीय शतरंज खेल का शुभारंभ जयप्रकाश निषाद मत्स्य एवं पशुधन मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा फीता काटकर व मां सरस्वती के चित्र पर दीपक प्रज्वलित कर किया गया I इसके बाद ब्लॉक प्रमुख ठेकमा भूपेंद्र सिंह मुन्ना व ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि लालगंज उधम सिंह सोनू द्वारा विद्यालय के संस्थापक स्वर्गीय मातबर सिंह व गोमती देवी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर व दीप प्रज्वलन किया गया | इसके बाद छात्र-छात्राओं ने एक से बढ़कर एक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया तथा आगंतुकों का मन मुक्त कर दिया कार्यक्रम में प्रदेश स्तर के बलिया गाजीपुर मेरठ रायबरेली आदि सहित कई जगहों की चेस शतरंज खिलाड़ियों ने अपना हिस्सा लिया था इस शतरंज प्रतियोगिता का समापन रविवार की शाम 3:00 बजे विजेता खिलाड़ियों को ₹125000 एक लाख पच्चीस हजार रुपये कैश देकर सम्मानित किया जाएगा कार्यक्रम के आयोजक एवं विद्यालय के डायरेक्टर उमेश सिंह उर्फ जयशंकर सिंह ने बताया कि प्रतिवर्ष ऐसे खेल होने से छात्र-छात्राओं के मस्तिष्क में बुद्धि में इजाफा होता है इसके साथ ही जो खिलाड़ी खेल के लिए तत्पर होता है व शिक्षा के प्रति भी अग्रसर दिखता है कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा मंत्री जयप्रकाश निषाद ने अपने संबोधन में कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में अंग्रेजी माध्यम के स्कूल में संस्था के द्वारा ऐसे आयोजन से छात्राओं को आगे बढ़ने का जहां मौका मिलता है वहीं ग्रामीण अंचल में ऐसे स्कूल होने से आसपास के लोगों को काफी राहत शिक्षा के प्रति मिलेगी कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा के जिला अध्यक्ष जयनाथ सिंह व संचालन डॉ अपर्णा सिंह ने किया | इस अवसर पर जिला चेस एसोसिएशन के अध्यक्ष आरपी सिंह बृजेश सिंह मुकेश सिंह स्नेहलता सिंह प्रभाकर सिंह प्रधानाचार्य डॉ रमेश चंद्र सिंह कॉर्डिनेटर राजा जी ऋषि कान्त राय योगेश योगेश सिंह मनोज सिंह कुलदीप सुरेश त्रिपाठी चंद्रहास मिश्र सोनू तिवारी संजय सिंह सहित तमाम लोग उपस्थित रहे. उत्तर प्रदेश सरकार ने पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष नीतू जायसवाल के प्रस्ताव पर अब अजमतगढ नगर पंचायत के सीमा क्षेत्र का विस्तार किया है । अब नगर पंचायत क्षेत्र में मसोना ग्राम सभा और जमीन मेघई (नरैना ) को शामिल करके सीमा विस्तार किया है जिससे पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गयी है । अब इन दोनों ग्राम सभाओं के लोग भी नगर पंचायत की सभी सुविधाओ का लाभ ले पाएंगे । इस पर खुशी व्यक्त करने वालों में पूर्व नगर अध्यक्ष अरविन्द जायसवाल , नीतू जायसवाल , राधेश्याम कन्नौजिया , रमेश चतुर्वेदी , हसनैन , रीता मौर्या , दूधिया , रमेश साहनी , दया सोनकर , अजीत सिंह , अरविंद राय , हरिशंकर राय व मुकेश सहित सैकड़ों लोग शामिल रहे।
रिपोर्ट-:राकेश वर्मा आजमगढ़