वाराणसी- लंका थाना क्षेत्र के बीएचयू के धन्वन्तरी डिपार्टमेंट में चाय की दुकान चलाने वाले रामजतन साहनी उम्र 70 वर्ष की सिर कुंची लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गयी। मृतक रात्रि में दुकान के बाहर ही सोते था। आज जब सुबह वाकिंग करने वालों ने उनकी चारपाई से खून टपकता देखा तो तुरंत लंका पुलिस को सूचित किया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची लंका पुलिस ने मौकेपर छानबीन शुरू किया तो रामजतन साहनी के सिर को ईंट से कूंच कर हत्या की गयी थी और दुकान भी अस्त-व्यस्त थी। वही लंका पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज कर जांच में लग गयी है।
वही इस संबंध में लंका थाना प्रभारी निरीक्षक भारत भूषण तिवारी ने बताया कि बीएचयू के धनवन्तरी डिपार्टमेंट में राम जतन सहानी को चाय की दुकान एलाट थी। रमना के रहने वाले रामजतन साहनी का खाना रोज़ रात में यहीं उनके लड़के लेकर आते थे और वो यहीं रात में सोते थे। बीती सिर पर ईंटों से वार किया गया है जिससे इनकी मौत हो गयी। वही रामजतन के परिजन भी मौत की सूचना मिलते ही मौकेपर पहुंच गए हैं।
पूछताछ में मृतक के पुत्र ओमप्रकाश ने बताया कि हमें पुलिस द्वारा सूचना मिली है। वहीं ओमप्रकाश ने किसी भी प्रकार के विवाद से बीबी इंकार किया। वही प्रभारी निरीक्षक लंका भारत भूषण तिवारी ने बताया कि मृतक के पास रखे झोले में देसी शराब की बोतलें भी मिली है। डिपार्टमेंट खुलने के बाद हम सीसीटीवी फुटेज खंगालेंगे। उससे अहम सुराग मिलने की भी संभावना हैं।
रिपोर्टर:-महेश पाण्डेय