*मामला हरपुर गढ़वा पंचायत के भोगड़ी का
*प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान में जुटी पुलिस
*पीड़िता को भेजा मेडिकल जांच के लिए
बिहार /मझौलिया- हरपुर गढ़वा पंचायत के भोगाड़ी गांव वार्ड नंबर 19 स्थित घर के सामने बगीचा में शौच करने गई नाबालिग के साथ चाकू का भय दिखाकर दुष्कर्म करने का मामला प्रकाश में आया है। इस मामले में मझौलिया थाने मे पीड़िता ने गांव के युवक को नामजद किया है। इस संबंध में थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया कि पीड़िता शौच के लिए घर से बाहर निकली थी। इसी बीच पूर्व से घात लगाए बैठे शेख मंतू राज उर्फ मंतू मिया के पुत्र कौशर आलम ने लड़की को चाकू का भय दिखा कर दुष्कर्म किया। लड़की के चीखने चिल्लाने पर कौसर अलम भाग निकला। इस मामले में पीड़िता के आवेदन पर पुलिस ने कांड संख्या 354/21धारा 376भादवि 4/12 पोस्को एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए बेतिया भेज दिया है।
थानाध्यक्ष ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी किया जा रहा है।
– मझौलिया से राजू शर्मा की रिपोर्ट