शाहजहांपुर- शाहजहांपुर के थाना कोतवाली क्षेत्र में चाइनीज मांझे की वजह से दर्दनाक हादसा चाइनीज मांझे से सिपाही शाहरुख हसन का गला कटा सिपाही की मौके पर मौत हो गई। सिपाही बाइक से किसी काम से जा रहा था। मौके पर मौजूद लोगो ने सिपाही को राजकीय मेडिकल ले गए जहाँ डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। सिपाही अमरोहा जिले का रहने वाला था शाहजहांपुर पुलिस लाइन में अभियोजन कार्यालय में तैनात सिपाही शाहरुख हसन। सूचना पर अधिकारी पहुचे। मामला शाहजहांपुर कोतवाली क्षेत्र के अजीजगंज का है।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जिला अस्पताल के पास सिपाही शाहरुख हसन किसी काम से बरेली मोड़ तरफ जा रहे थे रास्ते में अजीजगंज के पास सूरी ट्रांसपोर्ट के पास अचानक चाइनीज मांझे गले पर आ गया जिससे सिपाही रोड़ पर बाइक से गिर गया और सिपाही कि मौके पर मौत हो गई है सिपाही अमरोहा का रहने वाला है परिवार को सूचना दे दी गई है पंचनामा कि कारवाई कि जा रही है शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा दिया गया है।
– शाहजहांपुर से अंकित शर्मा