चाइनीज मांझे का कहर, कटी बाइक सवार युवक की गर्दन

बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। चाइनीज मांझे पर प्रतिबंध बेशक है, लेकिन प्रशासन व पुलिस द्वारा कोई ध्यान नहीं दिए जाने के कारण दुकानों पर इसकी जमकर बिक्री हो रही है। इसका खामियाजा अब लोगों व बेजुबान पक्षियों को भुगतना पड़ रहा है। सोमवार की दोपहर एएनए रोड पर बाइक सवार युवक की चाइनीज मांझे से गर्दन कट गई। गर्दन से अचानक खून बहने लगा तब उसे जानकारी हुई। पीड़ित बाइक सवार को राहगीरों ने नजदीकी अस्पताल पहुंचाया। गनीमत रही मांझे से उसकी गर्दन की कोई संवेदनशील नस नही कटी। डॉक्टरों ने टांके लगाकर उसे घर भेज दिया। फिलहाल पीड़ित ने पुलिस से शिकायत की है। जानकारी के अनुसार अकील पुत्र लियाकत निवासी कुरतरा एएनए कॉलेज की गौशाला मे बैल्डिंग का काम करने जा रहे थे। कुछ लड़के रबड़ फैक्ट्री की जमीन मे पतंग उड़ा रहे थे। पतंग को कटने से बचाने के लिए चाइनीज मांझे का प्रयोग कर रहे हैं। तभी अचानक सामने से चायनीज मांझा आकर गर्दन मे लिपट गया जिससे उसकी गर्दन कट गई और खून बहने लगा। उन्हें उपचार के लिए एक निजी अस्पताल में लाया गया जहां डॉक्टर ने उपचार के बाद छुट्टी दे दी। उसके बाद थाने में अज्ञात पतंग बाजो के खिलाफ तहरीर दी है। जिससे पुलिस कार्यवाही कर और लोगों को बचा सके।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *