बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। राष्ट्रीय अल्पसंख्यक परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष कुंवर सैयद इकबाल हैदर ने जनपद बरेली के कस्बा फतेहगंज पश्चिमी के निवासी चांद मोहम्मद को राष्ट्रीय सचिव मनोनीत किया है। चांद मोहम्मद ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष कुंवर सैयद इकबाल हैदर ने बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। इस जिम्मेदारी पर खरा उतरने का हरसंभव प्रयास करूंगा। शनिवार को कस्बा पहुंचने पर कस्बा वासियों ने जोरदार स्वागत किया। स्वागत करने वालों मे बरकत अली, फरहत अली, ग्राम प्रधान जाहिद हुसैन, असलम चौधरी आसिफ सहित कई लोग रहे।।
बरेली से कपिल यादव