शाहजहाँपुर- कोचिंग से वापस घर लौटते समय दिन दहाडे़ दरोगा की बेटी सना खान चौधरी की 07-04-18 को गोली मार कर हत्या कर दी गयी थी घटना को गम्भीरता से लेते हुये घटना का शीघ्र खुलासा करने के लिये पुलिस अधीक्षक के बी सिंह ने निर्देश दिये थे अपर पुलिस अधीक्षक नगर दिनेश त्रिपाठी क्षेत्राधिकारी नगर सुमित शुक्ला के नेतृत्व में घटना का अनावरण के लिये पुलिस टीम का गठन किया गया मुखबिर की सूचना पर 09-04-18 की रात को चिनौर तिराहे से सना खान का हत्यारा अरशद उर्फ असगर सेबू पुत्र अशफाक अली निवासी कठार थाना कनहई जिला प्रतापगढ को गिरफ्तार कर लिया तथा उसका साथी सलमान पुत्र हयातुल्ला निवासी कठार थाना कनहई जनपद प्रतापगढ रात के अन्धेरे का फायदा उठाकर पुलिस को चकमा देकर फरार होने मे सफल रहा पुलिल उसकी गिरफ्तारी के प्रयास में लगी हुई है अभियुक्त अरशद ने बताया कि वह अपने चाचा सोहराब खाँ के नाम आवंटित सरकारी आवास पुलिस लाइन में रहकर पुलिस में भर्ती के लिये रोज जीएफ कालेज मैदान में दौडने के लिये जाता था उसी मैदान में मृतका सना खान व उसकी वहन जीनत भी दौड़ने के लिये आती थी इसी बीच जीनत से दोस्ती हो गयी और वह जीनत से शादी करना चाहता था। जिसका सना विरोध करती थी तथा उसने अपने माता पिता से शिकायत की थी तथा सना के माता पिता ने अरशद को डांटा था सना के विरोध के कारण जीनत से शादी करने में असफल रहने पर कोचिंग से लौटते समय सना की गोली मारकर हत्या कर दी पुलिस ने अभियुक्त अरशद को गिरफ्तार जेल भेज दिया अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली पुलिसटीम ।S S I राम नरेश यादव थाना सदर बाजार का० बादशाह खान का० जगत सिंह
का० संजीव कुमार
का० नवीन कुमार थाना सदर बाजार शाहजहाँपुर आदि लोग टीम में शामिल रहे।
संवाददाता ब्रजलाल कुमार शाहजहांपुर