(चंदौली )-जनपद में आकाशीय बिजली के कहर से एक महिला सहित तीन की मौत हो गई ,और एक बच्चा गंभीर रूप से झुलस गया , सूचना पर क्षेत्राधिकारी सकलडीहा व नायब तहसीलदार सकलडीहा ने पहुंचकर पीड़ित परिवार को ढाढस बढ़ाया और शवो को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की कार्यवाही में जुत गए ।
मौसम की पहली बरसात से जहाँ
किसानो के चेहरे खिल गये वही खेत में काम कर रहे तिन किसान परिवारो पर आफत बन कर आकाशीय बिजली गिर गई जिससे एक महिला सहित तिन लोगो की मौत होगई और एक बच्चा गमीर् रूप से घायल होगया ।
सकलडीहा सर्किल क्षेत्र के धिना थाना क्षेत्र के हिनौता गांव में आकाशीय बिजली गिरने से खेत में काम कर रहे दो लोगो की मौत होगई और एक बच्चा गंभीर हालत में घायल होगया। आकाशीय बिजली ने खेत में काम कर रहे दीपक और मनोज कुमार को आगोश में लेलिया , वहीं आदिल नाम के युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है ।पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पीएम हाउस भेज दिया ।
इस संबंध में सकलडीहा क्षेत्राधिकारी त्रिपुरारी पाण्डेय ने बताया कि सकलडीहा थाना क्षेत्र के नागन पुर गांव में खेत में काम कर रही महिला रेखा की मौत होगई वही धिना थाना क्षेत्र के हिनौता गांव में का दीपक और मनोज की मौत होगयी तथा तीसरा गंभीर रूप से घायल अवस्था में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।मृतक परिवार को सरकारी सुविधाओ का लाभ दिलाने के लिए उचित कार्यवाही जी जारही है।
-सुनील विश्राम,चंदौली