चन्दौली- पुलिस अधीक्षक चन्दौली सन्तोष कुमार सिंह के निर्देश पर जनपद में चलाये जा रहे पशु तस्करों के विरूद्ध अभियान के क्रम में बुधवार को उ0नि0 अशोक तिवारी जिला मुख्यालय स्थित 1 इंडिया फैमिली मार्ट के पास चेकिग कर रहे थे कि तभी पिकप नं0 UP-65/R-8614 आते हुए दिखाई दी । जब पुलिस टीम ने वाहन को रुकने का इशारा किया तो चालक वाहन की गति बढ़ा कर भागने लगा जिसपर पुलिस ने पीछा कर उसे घर दबोचा। गया, वाहन के रुकने पर जब उसकी तलाशी लीगयीं तो बेतरतीब ढंग से उसमें चार बैल तीन बछड़ा व एक बछिया सहित कुल 8 गोवंश भरे मिले जिसे तत्काल मुक्त कराकर उसमे सवार दोनों व्यक्तियों को गिरफ्तार कर इस बारे मे कडाई से पूछताछ की गयी तो उन्होने बताया कि वे उक्त गोवंश को वध हेतु बिहार ले जा रहे थे । जिसपर पुलिस ने वाहन को सीज कर पकड़े गए लोगो को थाने लाकर 3/5A/8 गोवध निवारण अधि0 व 11 पशु क्रूरता अधि0* के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कराकर उन्हें जेल भेज दिया। पलिस के अनुसार पकड़े गए तस्कर चकरु धोबी फगुईया थाना चन्दौली व परदेशी उर्फ विदेशी पराहुपुर थाना मुगलसराय का निवासी बताया जाता है।
सुनील विश्राम